Car Loan Tips: कार खरीदने के लिए लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान में रखना चाहिए. लोन लेने से पहले कुछ छोटी-छोटी तैयारियां कर ली जाए, तो बेस्‍ट डील मिल सकती है. आपका लो भी जल्‍दी अप्रूव और डिस्‍बर्स हो जाएगा. कुछ ऐसे टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स के बारें में जानते हैं, जिनके जरिए आप बिना किसी दिक्‍कत के कार लोन (Car Loan) ले सकेंगे. 

एलिजिबिलिटी देख लें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोन के लिए एक जरूरी बात एलिजिबिलिटी को लेकर है. यानी, बैंक से लोन लेने की क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं या नहीं, यह जरूर चेक कर लें. कई बैंक प्री-ओन्‍ड कारों यानी सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते हैं. लोन अप्‍लाई करने से पहले हमेशा बैंक से बेस्‍ट डील के बारे में बात करें. आज के समय में कई बैंक आपनी एलिजिबि‍लिटी और मॉडल को देखकर कार लोन के लिए मल्‍टीपल प्‍लान देते हैं. खासकर, इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स के लिए कई बैंकों के अलग से लोन स्‍कीम है.

अच्‍छा क्रेडिट स्‍कोर मतलब बेस्‍ट डील

आप किसी भी लोन के अप्‍लाई कर रहे हैं, अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, तो बैंक का आप पर भरोसा ज्‍यादा मजबूत होगा. कस्‍टमर का क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा रहता है तो बैंक जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट अप्रूव कर सकता है. इसके अलावा, कस्‍टमर कई तरह के डॉक्‍यूमेंट देने से भी बच जाते हैं.

बजट से बाहर न जाएं

कार लोन आज के समय में हर किसी के लिए उपलब्‍ध है. यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत कितनी है. क्‍या आप कार लोन आसानी से मैनेज कर सकते हैं और अपनी इनकम के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे. हमेशा अपनी बजट और खर्चों के आधार पर कार को चुनें. इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा. वहीं, आप आसानी से ईएमआई भी चुका सकेंगे.

लोन टेन्‍योर आसान रखें 

कार लोन लेते समय यह ध्‍यान रखें के लोन रिपेमेंट टेन्‍योर कितना है. यानी, बैंक को आप कितने महीने में लोन पूरा चुका देंगे. कार लोन के लिए बजट प्‍लान करते समय में लोन टेन्‍योर काफी अहम होता है. ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं. इससे आपको लोन के लिए अप्‍लाई करने का बेहतर ऑप्‍शन मिल सकेगा. 

(नोट: यह जानकारी इंडसइंड बैंक के आईब्‍लॉग्‍स से ली गई है.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें