Bentley Bentayga EWB Launch: महंगी कार बनाने वाली बेंटले (Bentley)ने छह करोड़ रुपये मूल्य की अपनी मशहूर कार बेंटायगा का नया मॉडल Bentley Bentayga EWB शुक्रवार को भारत में पेश किया.भारत में बेंटले के डिस्ट्रीब्यूटर्स एक्सक्लूसिव मोटर्स ने कहा कि नए मॉडल 'बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस' (Bentley Bentayga EWB) की पेशकश से कंपनी को इस साल अपनी बिक्री में 40 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है. भाषा की खबर के मुताबिक, एक्सक्लूसिव मोटर्स के प्रबंध निदेशक सत्य बागला ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2022 में बेंटले की 40 कारें बिकी थीं जबकि इस साल 60 वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है.

बिक्री और बुकिंग शुरू 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक,Bentley Bentayga EWB की बिक्री और बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि पूरी तरह आयातित मॉडल होने से इसकी आपूर्ति में करीब सात-आठ महीने का वक्त लग सकता है. इस कार का सीधा मुकाबला Rolls Royce Cullinan से है. कस्टमर्स 4 और 5 सीटर कार का चुनाव कर सकते हैं. 

Bentley Bentayga EWB का इंजन

Bentley Bentayga EWB कार में 4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 550hp का पावर देता है और 770Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 290 किलोमीटर है. कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 4.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. इस कार में पहले के मॉडल के मुकाबले 180mm ज्यादा लंबा व्हीलबेस है. 

पूरी तरह से कनेक्टेड कार है Bentley Bentayga EWB

बेंटागा एक्सटेंडेड व्हीलबेस कार बिल्ट-इन वाई-फाई हॉटस्पॉट, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट से लैस पूरी तरह से कनेक्टेड है. कार को लोकेट करने का फीचर मौजूद है. इतना ही नहीं, अगर आपकी मर्जी के बिना कार मूव करती है तो आपको इसका अलर्ट तुरंत मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें