Audi Car Price Hike: मारुति, टाटा के बाद ऑडी ने भी दे दिया कस्टमर्स को झटका, नए साल में इतनी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
Audi Car Price Hike: टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब Audi ने भी नए साल में अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Audi Car Price Hike: टाटा मोटर्स (Tata Motors) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के बाद अब लग्जरी कारमेकर ऑडी (Audi) ने भी कस्टमर्स को बड़ा झटका दे डाला है. 1 जनवरी, 2023 से ऑडी (Audi) अपने मॉडल रेंज की कीमतों में 1.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कीमतों में वृद्धि को लेकर Audi ने कहा कि इनपुट और ऑपरेशनल लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि कर रही है. बता दें कि इसके पहले देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने भी 1 जनवरी से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि का ऐलान कर दिया है.
क्यों महंगी हुई Audi की गाड़ियां
ऑडी इंडिया (Audi India) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बिजनेस मॉडल का मुख्य उद्देश्य ऐसे मॉडल पर ध्यान केंद्रिक करना है, जो प्रॉफिट और स्थिरता देता हो. कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इन गाड़ियों के दामों में हुई बढ़ोतरी
ऑडी इंडिया (Audi India) की मौजूदा लाइन-अप में पेट्रोल से चलने वाली A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक और RSQ8 शामिल हैं. वहीं इसके इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में e-Tron 55, e-Tron Sportback 55, e-Tron GT और RS e-Tron GT शामिल है.
03:00 PM IST