दिवाली पर खरीदें ऐसी कार जो पॉल्यूशन को देगी मात; Air Purifier के साथ आते हैं ये मॉडल, बजट फ्रेंडली कीमत
बाहर की हवा से बचना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. घर और बाहर के बीच कार में भी एयर पॉल्यूशन से बचना है तो एयर प्यूरीफायर खरीद का ऑप्शन है. यहां हम आपको ऐसी कार के ऑप्शन बता रहे हैं, जिसमें एयर प्यूरीफायर इंस्टॉल होकर आते हैं.
दिवाली से पहले दिल्ली समेत ज्यादातर नॉर्थ इंडियन स्टेट्स में पॉल्यूशन का खतरा बढ़ गया है. दिल्ली में AQI यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स औसतन 300 के लेवल के पार है और अभी दिवाली आई भी नहीं है. ऐसे में दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए रहना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. प्रदूषण के बीच हम अपने घर में खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, इसके लिए घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं. लेकिन बाहर की हवा से बचना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. घर और बाहर के बीच कार में भी एयर पॉल्यूशन से बचना है तो एयर प्यूरीफायर खरीद का ऑप्शन है. यहां हम आपको ऐसी कार के ऑप्शन बता रहे हैं, जिसमें एयर प्यूरीफायर इंस्टॉल होकर आते हैं. वायु प्रदूषण के बीच इससे बचने के लिए आप एयर प्यूरीफायर वाली कार को खरीद सकते हो.
Tata Nexon
Tata Motors की ओर से सब फॉर मीटर सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन है, जिसमें इंस्टॉल एयर प्यूरीफायर दिया जाता है. इस कार के टॉप वेरिएंट Fearless में एयर प्यूरीफायर का फीचर दिया जाता है. एयर प्यूरीफायर वाले इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपए होती है.
Nissan Magnite
हाल ही में कंपनी ने मैगनाइट का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था. कार में प्लाज्मा कलस्टर आयोनाइजर दिया गया है, इससे केबिन AQI को और सुधारा जाता है. कंपनी का दावा है कि इसके जरिए कार में एक्यूआई 400 से 30 के लेवल पर मात्र 20 मिनट में आ जाता है. कार के 2 वेरिएंट में ही ये फीचर मिलता है. इसकी शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपए है.
Kia Sonet
Kia Motors की ओर से पेश की जाने वाली सब फॉर मीटर कार किआ सोनेट में भी एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर को दिया जाता है. अगर इस फीचर के साथ इस कार को खरीदना है तो इसके लिए 13.75 लाख रुपए खर्च करने होंगे. सोनेट के कुछ ही वेरिएंट्स में ये फीचर मिलता है.
Hyundai Creta
Hyundai की क्रेटा में भी एयर प्यूरीफायर का सपोर्ट दिया जाता है. इसी साल कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था और इसमें भी ग्राहकों को हवा सुधारने का फीचर मिलता है. कार के एसएक्स वेरिएंट में ये फीचर मिलता है और इसकी कीमत 15.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.