इस समय नई कार खरीदने में बचेंगे आपको हजारों रुपए, जानिए क्या हैं कंपनियों का ऑफर
अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 31 मार्च से पहले उसे फाइनल कर लें. क्योंकि यह साल का ऐसा समय है जब कंपनियां त्योहारी सीजन के जैसी ही छूट योजनाएं चलाती हैं.
अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 31 मार्च से पहले उसे फाइनल कर लें. क्योंकि यह साल का ऐसा समय है जब कंपनियां त्योहारी सीजन के जैसी ही छूट योजनाएं चलाती हैं. इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), ह्युंदई (Hyundai), डाटसन तक शामिल है. आइए जानते हैं किस कार पर क्या छूट चल रही है.
डाटसन रेडी गो
डिस्काउंट : 48 हजार रुपए
Redi-Go बाजार की सबसे अफोर्डेबल कार है. इस हैचबैक की कीमत 2.67 लाख रुपए है. इस पर 30 हजार रुपए का डायरेक्ट कैशबैक मिल रहा है. जबकि 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को 3 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ये डिस्काउंट 2018 मेक पर उपलब्ध हैं.
Alto 800
डिस्काउंट : Rs. 73,000
Alto 800 पर भी भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर 73 हजार रुपए का डिस्काउंट चल रहा है. डिस्काउंट स्कीम में 40 हजार रुपए का कैशबैक, 30 हजार रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉरपोरेट बोनस शामिल है.
Alto K10
डिस्काउंट 60 हजार रुपए
Alto K10 पर 60 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 27 हजार का डायरेक्ट कैशबैक, एक्सचेंज बोनस 30 हजार रुपए और कॉरपोरेट डिस्काउंट 3000 रुपए का है.
Celerio
डिस्काउंट 71 हजार रुपए
मारुति सेलेरियो पर 71 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 33 हजार रुपए का कैशबैक पेट्रोल वैरिएंट और CNG वैरिएंट पर 38 हजार का कैशबैक है. एक्सचेंज बोनस 30 हजार रुपए का है. साथ ही 3 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट है.
Ignis
डिस्काउंट 68 हजार रुपए
कारटोक की खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी इग्निस पर 45 हजार रुपए का कैशबैक है. वहीं ऑटो ट्रांसमिशन पर 50 हजार रुपए का कैशबैक है. एक्सचेंज बोनस 15 हजार रुपए रखा गया है और कॉरपोरेट बोनस 3 हजार रुपए का है.
स्विफ्ट
डिस्काउंट 68 हजार रुपए
स्विफ्ट पर डिस्काउंट 68 रुपए का है. इसमें 36 हजार रुपए का कैशबैक है. वहीं एक्सचेंज बोनस 25 हजार रुपए है और कॉरपोरेट डिस्काउंट अन्य मॉडलों की तरह 3 हजार रुपए रखा गया है.
ग्रांड आई10
ह्युंदई की ग्रांड आई10 पर 75100 रुपए का डिस्काउंट है, जिसमें कैशबैक 40 हजार रुपए और एक्सचेंज बोनस 20 हजार रुपए है. सरकारी कर्मचारियों को 5100 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
निसान माइक्रा
निसान अपनी इस कार पर 1 लाख रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर 2018 मॉडल पर उपलब्ध हैं.
फॉक्सवैगन पोलो
फॉक्सवैगन पोलो पर डेढ़ लाख रुपए का डिस्काउंट चल रहा है. इसमें कैशबैक 30 हजार रुपए, एक्सचेंज बोनस 20 हजार रुपए और लॉयल्टी बोनस 10 हजार रुपए है. कॉरपोरेट बोनस 15 हजार रुपए है. इसके अलावा कंपनी 4 साल का वारंटी कवर, 4 साल का रोड असिस्टेंस और पहले साल की लेबर सर्विस फ्री मिलेगी. यह सब मिलाकर डिस्काउंट 1.5 लाख रुपए बैठता है.