दाम बढ़ने से पहले खरीद लें अपनी मनपसंद कार, 1 जनवरी से महंगे हो जाएंगे वाहन
1 जनवरी से सभी कार और बाइक महंगी हो जाएगी. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदई (Hyundai) समेत सभी ऑटो कंपनियों ने 2020 में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.
1 जनवरी से सभी कार और बाइक महंगी हो जाएगी. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंदई (Hyundai) समेत सभी ऑटो कंपनियों ने 2020 में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. इस बीच, वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने वाहनों की कीमतें पांच प्रतिशत तक बढ़ाने वाली है. कंपनी ने कहा कि इनपुट कॉस्ट में हुई बढ़ोतरी के असर को कम करने के लिए उसे वाहनों के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं.
कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें निसान और डैटसन (Datsun) के सभी मॉडलों पर जनवरी 2020 से लागू होंगी. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में कार की सेल लगातार डाउन हो रही है. साथ ही अगले साल से नए एमिशन नॉर्म्स BS 6 प्रभावी हो जाएगा. इस कारण कंपनी को अपनी कारों के इंजन में बदलाव करना है. उन्हें BS 6 इंजन बनाना होगा.
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी, हुंदई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स पहले ही जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी जनवरी से कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. हीरो की मोटरसाइकिल और स्कूटर 2000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं.
जी बिजनेस TV Live देखें :
टाटा मोटर्स भी अपने वाहनों की कीमतों में 10-15 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. भारत के SUV मार्केट में खलबली मचाने वाली कंपनी Kia Motors भी भारत में अपनी पहली एसयूवी Seltos SUV की कीमत 1 जनवरी से बढ़ाएगी.