अगर आप अपनी कार का बीमा प्रीमियम उसके चलने यानि किलोमीटर के हिसाब से अदा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ऐसी ही एक पॉलिसी लेकर आई है. इसमें Pay as you drive नाम की एक खास वाहन बीमा पॉलिसी लाई गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें कार मालिक को तय किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसके तहत ग्राहक को 1 साल में उसकी कार कितना चलेगी यह बताना होगा, यह जानकारी देनी होती है. फिर प्रीमियम तय होता है.

इसके लिए भारती एक्सा ने पॉलिसी बाजार के साथ साझेदारी की है. कंपनी इससे कार बीमा पॉलिसियां बेचेगी. कंपनी ने कहा कि यह योजना IRDAI की सैंडबॉक्स परियोजना के तहत निजी कार मालिकों के लिए तैयार की गई है. 

Pay as you drive नाम से जानी जाने वाली इस बीमा पॉलिसी में कार मालिक को उसकी कार की तय दूरी के किलोमीटर के हिसाब से प्रीमियम का पेमेंट करना होता है. इसके तहत ग्राहक को 1 साल में कार कितना चल सकती है, इसकी जानकारी देनी होती है. उसके आधार पर प्रीमियम तय होता है. 

कंपनी ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर और 7,500 किलोमीटर के स्लैब बनाए हैं.

Zee Business Live TV

भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के MD संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि लोगों के अधिकतर समय घर से काम करने और साथ में दफ्तर के लिए यात्रा करने की वजह से जरूरत के आधार पर वाहन बीमा करवाने का विकल्प बेहतर है. ग्राहक प्रति किलोमीटर के आधार पर वाहन बीमा प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं.