कार में पॉल्यूशन को नहीं आने देंगे Air Purifier! साइज़ भी छोटा और कीमत ₹2500 से कम
Car Air Purifier: ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart और दूसरी साइट्स पर एयर प्यूरीफायर के कई सारे ऑप्शन मिल सकते हैं. सबसे बढ़िया बात ये है कि ये एयर प्यूरीफायर 2500 रुपए से भी कम रेंज में उपलब्ध हैं.
Car Air Purifier: देश के कई इलाकों में एयर पॉल्यूशन अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है. दिल्ली में AQI यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के आसपास की जगहों पर पॉल्यूशन का स्तर काफी गिरा हुआ है. घर तो दूर की बात है लेकिन कार में भी प्रदूषण की मात्रा रहती है. ऐसे में घर और कार में खुद को पॉल्यूशन से बचाने के आप एयर प्यूरीफायर का सहारा ले सकते हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart और दूसरी साइट्स पर एयर प्यूरीफायर के कई सारे ऑप्शन मिल सकते हैं. सबसे बढ़िया बात ये है कि ये एयर प्यूरीफायर 2500 रुपए से भी कम रेंज में उपलब्ध हैं.
Car Air Purifier का कैसे करें इस्तेमाल
बता दें कि इन वेबसाइट्स पर कई तरह के एयर प्यूरीफायर मिलते हैं. इनमें से कुछ पोर्टेबल भी होते हैं. यानी कि इस तरह के एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल आप कार, घर या अपने ऑफिस में भी कर सकते हैं. क्योंकि ये एयर प्यूरीफायर पोर्टेबल होते हैं, इसलिए इनका ज्यादा वजन भी नहीं होता.
क्या कार एयर प्यूरीफायर से साफ होती है हवा?
कार में मौजूद एयर प्यूरीफायर या अलग से खरीदे जाने वाले एयर प्यूरीफायर कितने कारगार होते हैं, इस पर अभी भी चर्चा लगातार लगी रहती है लेकिन कार एयर प्यूरीफिकेशन के फिल्टर को लगातार बदलने और साफ करने की जरूरत रहती है, जिससे कार में प्रदूषण को थोड़ा बहुत कम करने में मदद मिलती है.
इन 5 कारों में इनबिल्ड मिलता है Air Purifier
- Renault Kiger
- Hyundai Exter
- Tata Nexon
- Hyundai Creta
- Kia Sonet
दिल्ली में क्या है AQI का हाल?
राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 421 दर्ज किया गया जो मंगलवार शाम चार बजे 395 था. इसके अलावा मुंबई की बात करें तो आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को मुंबई का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग 150 या ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में रहा.