BYD का बड़ा धमाका! लॉन्च करेगी अपनी प्रीमियम ईवी कार Seal, जानें रेंज से लेकर टॉप स्पीड तक की डीटेल
BYD Seal To Be Launch in India: कंपनी आज यानी 5 मार्च को अपनी प्रीमियम ईवी BYD SEAL को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि ये कार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी.
BYD Seal To Be Launch in India: चीन की इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी BYD भारत में अपनी एक और प्रीमियम कार लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज यानी 5 मार्च को अपनी प्रीमियम ईवी BYD SEAL को लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि ये कार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी लेकिन अब कंपनी इस कार को लॉन्च करने जा रही है. मौजूदा समय में कंपनी भारतीय ग्राहकों को 2 मॉडल्स ऑफर करती है. इसमें e6 MPV और Atto 3 Crossover SUV शामिल है. ग्लोबल बाजार में BYD Seal का सीधा मुकाबला Tesla Model 3 से है. अब कंपनी इस कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है, तो यहां जान लेते हैं कि कार के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स क्या हैं?
BYD Seal का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इस कार को एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ पेश किया गया था. इस कार में 2 बैटरी पैक मिल सकते हैं. इस कार में आपको 61.4 kwh और 82.5 kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. कार में 1 इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी. इस कार की टॉप रेंज 570 किलोमीटर तक हो सकती है,यानी ये कार सिंगल चार्ज पर 570 km की रेंज देती है.
पावर की बात करें तो 61.4 kwh बैटरी पैक वाला वेरिएंट 204 पीएस की मैक्सिमम पावर और 310 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 82.5 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट, जो सिंगल मोटर के साथ आएगी, वो 313 पीएस की मैक्सिमम पावर और 360 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
BYD Seal के फीचर्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कार में रोटेटिंग 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा 10.25 इंच का ड्राइवर का डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा कार में पावर्ड और क्लाइमेट कंट्रोल फ्रंट सीट्स मिलेगी. पैनारॉमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा और 19 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट से 5 स्टार रेटिंग मिली है. साथ में कार में डुअल एयरबैग्स और ADAS सिस्टम मिलता है. इसके अलावा सीट बेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट्स सिस्टम और डिस्ट्रैक्शन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं. भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला जिन कार से होगा, उसमें Hyundai Ioniq 5, BMW i4 और Kia EV6 जैसी कार शामिल है.
09:59 AM IST