BYD Seal ने बनाया रिकॉर्ड! देश भर में एक साथ डिलिवर हुईं 200 यूनिट्स, जानें कार के टॉप फीचर्स
BYD SEAL Delivery in India: कंपनी ने इस कार के नाम पर एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने एक दिन में 200 BYD SEAL की डिलिवरी की है. कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार की डिलिवरी की है.
BYD SEAL Delivery in India: चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने हाल ही में लग्जरी सेडान कार सील को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. इस कार को लोगों से काफी प्यार मिला है और कंपनी ने इस कार के नाम पर एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने एक दिन में 200 BYD SEAL की डिलिवरी की है. कंपनी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार की डिलिवरी की है. इसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बंगलुरू, चेननई, हैदराबाद, कोच्चि और दूसरे शहर शामिल हैं.
5 मार्च 2024 को लॉन्च हुई थी BYD SEAL
बता दें कि कंपनी ने 5 मार्च 2024 को इस इलेक्ट्रिक लग्जरी सेडान कार को लॉन्च किया था. लॉन्च के तुरंत बाद ही कंपनी ने 1000 बुकिंग्स मिली थीं. इस कार के लॉन्च होते ही लोगों से इसे खूब सारा प्यार मिला था. ये लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान सेगमेंट में गेम चेंजर साबित होती नजर आई.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 प्रोडक्ट्स
कंपनी के पोर्टफोलियो की ये तीसरी कार है, जो इंडिया में बिक रही है. भारत में ऑल न्यू e6 की सक्सेस के बाद कंपनी BYD ATTO 3 भारत में लाई थी. बीवाईडी सील स्पोर्ट्स सेडान में आती है और तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. Dynamic वेरिएंट की कीमत ₹41 लाख रुपए, Premium वेरिएंट की कीमत 45.50 लाख रुपए और Performance वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय की गई है.
कैसी है BYD Seal?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कार में 61.4 kwh और 82.5 kwh का बैटरी पैक दिया है. रेंज की बात करें तो इस कार का डायनैमिक वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 510 किमी की रेंज देता है. वहीं प्रीमियम वेरिएंट 650 किमी और परफॉर्मेंस वेरिएंट 580 किमी की रेंज देता है. कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा कार में 50 लीटर का फ्रंट ट्रंक कैपिसिटी और 400 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है. ग्लोबल स्तर पर इस कार का सीधा मुकाबला Tesla Model 3 से है. सेफ्टी के लिहाज से कार में ADAS लेवल-2, 9 एयरबैग्स समेत कई फीचर्स दिए हैं.
05:11 PM IST