HONDA लेकर आई ऑनलाइन कार खरीदने का ऑफर, घर तक हो जाएगी डिलीवरी
Honda From Home: कंपनी अमेज, सिटी, सिविक, सीआर-वी (Amaze, City, Civic, CR-V) और दूसरे मॉडल की बिक्री करती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नई जैज और नई डब्ल्यू-आरवी जल्द मार्केट में आएगी.
Honda From Home: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच ऑटों कंपनियां ऑनलाइन सेल्स पर ध्यान दे रही हैं. इसी कड़ी में अब होंडा कार्स इंडिया भी जुड़ गई है. कंपनी ने अपनी कार की बुकिंग ऑनलाइन करने की शुरुआत की है. इसमें कंपनी ग्राहकों को अपनी पसंद की कार कुछ तय ऑनलाइन प्रोसेस के जरिये बुक करने का ऑफर दे रही है. बता दें, कंपनी अमेज, सिटी, सिविक, सीआर-वी (Amaze, City, Civic, CR-V) और दूसरे मॉडल की बिक्री करती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, नई जैज और नई डब्ल्यू-आरवी जल्द मार्केट में आएगी.
होंडा फ्रॉम होम प्लेटफॉर्म से बुकिंग
होंडा कार्स ने अपनी वेबसाइट https://www.hondacarindia.com/honda-from-home पर होंडा फ्रॉम होम (Honda From Home) नाम से एक प्लेटफॉर्म दिया है. इससे ग्राहक अपनी पंसद की कार बुक कर सकते हैं. इसमें ग्राहक बिना डीलरशिप में गए घर बैठे ही कार की बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को इससे कनेक्ट किया है.
इसकी शुरुआत के मौके पर मौजूद होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंस और डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा कि हमारा यह प्लेटफॉर्म कार खरीदने का शानदार अनुभव कराएगा. खासकर उभरते हुए डिजिटल कस्टमर्स को अपनी कार खरीदने का बेहतर मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि होंडा फ्रॉम होम होंडा के कार रिटेल एक्सपीरियंस को डिजिटल बनाने की कोशिशों का हिस्सा है.
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
- ग्राहक को कार बुक करने के लिए होंडा कार्स इंडिया की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं और बुक नाउ ऑप्शन को चुन सकते हैं.
- यहां सभी तरह की जानकारियों को वेरिफाई किया जाएगा. इसके बाद वह अपनी पसंद के मॉडल और उसके वेरिएंट्स/फ्यूल टाइप, ट्रांसमिशन (एटी/एमटी) और कलर को सलेक्ट कर सकते हैं.
- इसके बाद ग्राहक जिस शहर में खरीदारी करना चाहते हैं उस शहर और वहां के डीलरशिप को सलेक्ट करना होता है.
- सभी जानकारी से लैस पेज को वेरिफाई करने के बाद पेमेंट गेटवे पर पेमेंट ऑप्शन चुनना होता है और ऑनलाइन बुक करना होता है.
- ऐसा करने पर ऑनलाइन बुकिंग कन्फर्मेशन आईडी जनरेट होती है. यह ग्राहक के मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी चला जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- कंपनी फिर ग्राहक के चुने हुए डीलरशिप को सभी जानकारी जिसमें बुकिंग आईडी और ग्राहक की पूरी जानकारी होती है, को भेजती है.
- इसके बाद उस डीलरशिप का एग्जिक्यूटिव ग्राहक से डाक्यूमेंट और पेमेंट के लिए संपर्क करता है. सबकुछ पूरा हो जाने पर कार ग्राहक के घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा.