अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के पास अच्छा मौका है. ऑटो इंडस्ट्री की बड़ी कंपनी होंडा के साथ जुड़कर आप भी पैसा कमा सकते हैं. आसान शर्तों पर मिलने वाली कंपनियों की फ्रेंचाइजी आपको बिजनेसमैन बना सकती हैं. हालांकि, इन सबके के लिए कुछ नियम व शर्तों को फॉलो करना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा के साथ जुड़कर कमाएं पैसा

जापान की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड नए डीलर बनाने की तैयारी में है. मार्च 2019 तक इन नए डीलर्स को जोड़ने की योजना है. इसके लिए कंपनी की पसंद टियर 2 और टियर 3 शहर हैं. इसके लिए आपको 4 से 5 करोड़ रुपए की मोटी पूंजी लगानी होगी. अभी कंपनी के देशभर में 232 डीलर हैं.

कैसे मिलेगी डीलरशिप

कंपनी की वेबसाइट https://www.hondacarindia.com/ पर जाकर आप अपनी आईडी बनाकर लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन या फिर हार्ड कापी के जरिए आवेदन किया जा सकता है.

क्या देनी होगी जानकारी

डीलरशिप के लिए साइट की फोटो, लोकेशन की जानकारी, वहां कौन से दूसरे डीलर हैं, लोकेशन के बड़े रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल क्षेत्र कौन हैं, उसका नक्शा देना होता है. अपनी फाइनेंशियल डिटेल देनी होगी. यदि कोई मौजूदा कारोबार है, तो उसका पूरा विवरण. किसी तरह का लोन है तो उसकी जानकारी देनी होगी.

ऑफलाइन ऐप्लीकेशन के लिए ये करें

यदि आप आवेदन को हार्ड कापी में देना चाहते हैं, तो डीलर डेवलपमेंट, मार्केटिंग डिपार्टमेंट्स होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड, प्लॉट नंबर -1 सेक्टर 40-41 सूरजपुर कासना रोड, ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया, जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश 201306 के पते पर भेज सकते हैं.

ऑनलाइन ऐप्लीकेशन के लिए ये करें

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो सॉफ्ट कापी को dealer_development@hondacarindia.com पर भेज सकते हैं.

कहां पर डीलर बनाने की है तैयारी

कंपनी की तैयारी टियर-2 और टियर-3 जैसे शहरों में डीलर बनाने की है. इसके लिए कंपनी ने 2016 में पहली बार नोटिफिकेशन जारी किया था. इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर के आसपास के शहर भी शामिल हैं. साथ ही शिमला, मंडी, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद जैसे शहरों पर फोकस कर रही है.