अगर आप Ford की कार या SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतर अवसर है. Ford अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए खास डिस्‍काउंट ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत Ford Figo और Ford Endeavour पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ford Figo के इन वैरिएंट्स पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट

फोर्ड फीगो ट्रेंड टाइटेनियम मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट पर आपको 50,310 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और एक्‍सचेंज बोनस मिल रहा है. कारदेखो डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मॉडल पर नॉन-फोर्ड मॉडल के लिए एक्‍सचेंज बोनस 19,350 रुपये है जबकि फोर्ड की कारों पर 25,800 रुपये का बोनस मिल रहा है. फीगो ट्रेंड, टाइटेनियम एमटी डीजल वैरिएंट पर आपको 51,090 रुपये के कैश डिस्‍काउंट के अलावा 19,650 रुपये (नॉन-फोर्ड मॉडल) और 26,200 रुपये (फोर्ड मॉडल) का एक्‍सचेंज बोनस मिलेगा.

वहीं फीगो टाइटेनियम एटी वैरिएंट आपको 56,550 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 21,750 रुपये (नॉन-फोर्ड मॉडल) और 29,000 रुपये (फोर्ड मॉडल) का एक्‍सचेंज बोनस मिलेगा.

Ford Eneavour पर मिल रहा है 30,000 रुपये का डिस्‍काउंट

Ford Endeavour ट्रेंड 4x2 ऑटोमेटिक मॉउल पर आपको 30,000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट मिल रहा है. कारदेखो डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह डिस्‍काउंट 30 नवंबर तक ही मान्‍य है. आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.