बजट में वित्त मंत्री ने अलग-अलग सेक्टर के लिए कई ऐलान किए. लेकिन ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया. हालांकि वित्त मंत्री ने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी को घटाया है और इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल होने वाली लिथियम कॉम्पोनेंट है. सरकार ने लिथियम पर कस्टम ड्यूटी को हटा दिया है तो इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होने की संभावना है. लेकिन इसके अलावा सरकार ने ऑटो सेक्टर के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किया है. हालांकि ऑटो सेक्टर को उम्मीद थी कि सरकार की ओर से फेम-3 सब्सिडी का ऐलान किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. बजट पेश होने के बाद ऑटो सेक्टर की अलग-अलग कंपनियों के बयान आए हैं. यहां जानिए कि ऑटो सेक्टर ने बजट को कैसे लिया है और वो कितने संतुष्ट हैं?

OLA के भाविश अग्रवाल ने किया पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बजट में हुए ऐलानों का स्वागत करते हुए कहा कि डीपीआई, क्रिटिकल मिनरल्स और जॉब क्रिएशन पर सरकार का फोकस देख खुशी हो रही है. क्रिटिकल मिनरल्स मिशन भारत के एनर्जी ट्रांजिशन जर्नी में बड़ा सहयोग देगा. 

TVS Motor और हीरो मोटोकॉर्प की बजट पर राय

टीवीएस मोटर कंपनी के एमडी सुदर्शन वेणु ने कहा कि बजट में ग्रोथ पर जो फोकस किया गया है, उससे पता लगता है कि सरकार लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी पर केंद्रित है. फॉर्मल सेक्टर में ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए स्कीम लाई गई हैं, जो भारत के युवा वर्कफोर्स पर फोकस करेगी. 

वहीं हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल ने बजट को विजिनरी बताया है. विकसित भारत पर सरकार का फोकस और रोजगार और स्किल डेवलेपमेंट पर सरकार ने खासा जोर दिया है. इसके अलावा ये बजट भारत की ग्रोथ दिखाता है. 

Volvo CE इंडिया की बजट पर राय

वॉल्वो कमर्शियल इक्विपमेंट इंडिया के एमडी Dimitrov Krishnan ने कहा कि कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेक्टर पर सरकार के फोसक से खुश हैं. कैपिटल एक्सपेंडिचर के प्रस्तावित खर्च में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा. इससे इकोनॉमिक ग्रोथ में मदद मिलेगी. 

इसके अलावा वार्ड विजार्ड इनोवेशन के चेयरमैन और एमडी यतिन गुप्ते ने बजट का स्वागत किया. क्रिटिकल मिनरल्स जैसे कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटाना सरकार का सकारात्मक कदम दिखाता है. इसके अलावा वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के सरकार के फैसला का स्वागत करते हैं.