ब्रिटेन की यह बड़ी कंपनी भारत में बेचेगी ट्रैक्टर, होंगे कई आधुनिक फीचर
ब्रिटेन की इंजीनियरिंग और विनिर्माण सलाहकार कंपनी सुसाइमो इंटरनेशनल की देश में ब्रिटिश डिजाइन की कम वजन वाली सुरक्षा सुविधाओं से लैस ट्रैक्टर-ट्रॉली विनिर्माण क्षेत्र में उतरने की योजना है.
ब्रिटेन की इंजीनियरिंग और विनिर्माण सलाहकार कंपनी सुसाइमो इंटरनेशनल की देश में ब्रिटिश डिजाइन की कम वजन वाली सुरक्षा सुविधाओं से लैस ट्रैक्टर-ट्रॉली विनिर्माण क्षेत्र में उतरने की योजना है. इसके लिए एएसएल इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत चल रही है जो कि काफी आगे बढ़ चुकी है.
सुसाइमो इंटरनेशनल के निदेशक एवं संस्थापक सूर्य कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी की योजना देश में ट्रैक्टर ट्राली के विनिर्माण क्षेत्र में उतरने की है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत प्रतिवर्ष 6,000 ट्रैक्टर-ट्रेलर बनाने से होगी.
सिंह ने बताया, ‘‘हम जमशेदपुर में एएसएल इंडस्ट्रीज के साथ साझा उपक्रम के जरिये उन्नत ट्रैक्टर-ट्रेलर बनाने पर काम कर रहे हैं. इन ट्रेलर को टुकड़ों में अलग कर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता है और इसे महज घंटे भर में जोड़कर तैयार किया जा सकता है. यह ट्राली सड़क सुरक्षा उपायों से लैस होगी जिसमें पीछे लाल बत्ती और इंडीकेटर होंगे.’’
सिंह ने कहा, ‘‘यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति देगी. भारतवंशी होने के कारण मैं अपने देश को कुछ बेहतर देना चाहता हूं.’’ इससे रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे तथा इन उत्पादों का निर्यात पश्चिम एशिया, अफ्रीका सहित पड़ोसी देशों को किया जा सकेगा.