सस्ते किराए पर 5 साल के लिए घर ले जाइए Hyundai की कोई भी कार-SUV, जानिए क्या है योजना
Hyundai (ह्युंदई) मोटर्स अपनी कार-SUV को लीज (किराए) पर देगी. इसके लिए कंपनी ने ALD ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है.
Hyundai (ह्युंदई) मोटर्स अपनी कार-SUV को लीज (किराए) पर देगी. इसके लिए कंपनी ने ALD ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है. ALD ऑटोमोटिव कार को लीज पर देने वाले क्षेत्र की अग्रणी फर्म है. इस समझौते के तहत ALD ऑटोमोटिव ह्युंदई की कारों को बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नै, हैदराबाद, मुंबई और NCR में लीज पर उपलब्ध कराएगी.
सस्ता मंथली रेंटल प्लान
ह्युंदई ने कहा कि पहले चरण में इन शहरों में कार लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी. ये कारें सस्ते मंथली रेंटल पर दी जाएंगी. इस लीजिंग स्कीम में ग्राहकों को कोई बड़ा डाउन पेमेंट भी नहीं देना होगा और न ही इसमें कोई फाइनेंशियल रिस्क है. उल्टे जब कोई ग्राहक कार लीज पर लेगा तो उसे ज्यादा सहूलियत महसूस होंगी क्योंकि वह जो कीमत अदा करेगा उसमें कार मेंटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल होगा.
कैसे किराए पर मिलेगी कार
Hyundai का कहना है कि ग्राहक 2 से 5 साल के लिए कार किराए पर ले पाएंगे. ह्युंदई मोटर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (Sales & Marketing) एसजे हा ने कहा कि कार लीज पर देने की स्थिति ग्राहक के शहर और मॉडल पर भी निर्भर करेगी. हा ने कहा कि भारत में लीजिंग बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बड़ी संभावनाएं हैं.
विकसित देशों में पॉपुलर है लीजिंग कार स्कीम
रशलेन की खबर के मुताबिक विकसित देशों में कार लीज पर लेने का बिजनेस काफी प्रचलित है. वहां ग्राहक कार खरीदने की बजाय उसे लीज पर लेना प्रीफर करते हैं. क्योंकि कार खरीदने के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कार लोन है. कुछ देशों में लीज कार की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45 फीसदी तक पहुंच गई है.
इन ग्राहकों पर फोकस करेगी कंपनी
कंपनी सैलरी क्लास, छोटे और मझोले व्यापारी, सार्वजनिक क्षेत्र के पेशवर और कॉरपोरेट पर लीजिंग योजना के लिए फोकस करेगी.