भारतीय स्टेट बैंक ने ऑटो लोन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस दिवाली पर बंपर ऑफर पेश किया है. एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए टाटा की नई कार नेक्सन क्रेज की बुकिंग पर कार की एसेसरीज मुफ्त में देने की घोषणा की है. एसबीआई ने यह ऐलान अपने ट्वीटर हैंडल पर किया है. एसबीआई ने दिवाली पर कार के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी पर भी आकर्षक ऑफर दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसबीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टाटा नेक्सन क्रेज पर दिए जा रहे ऑफर में बताया है कि यह ऑफर लिमिटेड कार पर है. बैंक की बेवसाइट और ट्वीटर हैंडल पर जाकर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.

सितंबर में हुई थी लॉन्च

बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन का क्रेज को सितंबर में भारत में लॉन्च किया था. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.14 लाख रुपये (पेट्रोल वेरिएंट) रखी गई थी, जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 8.64 लाख रुपये रखी गई है.

क्रेज में नेक्सन लिमिटेड एडिशन का ही 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर की डीजल इंजन लगाया गया है. पेट्रोल वेरिएंट 108 बीएचपी की पॉवर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. डीजल वेरिएंट 108 बीएचपी की पॉवर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों ही वेरिएंट इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

अगर सुरक्षा मानकों की बात करें तो टाटा नेक्सन में ड्राइवर और पैसेंजर सीट पर एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड माउंट सीट्स, सीट बेल्ट प्री-टेन्शनर्स और ABS, EBD जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

नेक्सन क्रेज में वॉयस कमांड के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, टेक्स्ट और वाट्सअप पढ़ने की सुविधा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और 16-इंच के अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं.