बाइक सेगमेंट में एंट्री करेगी Ather, जल्द e-scooter के भी कई वेरिएंट उतारने की है प्लानिंग
Ather energy: कंपनी ई स्कूटर सेग्मेंट में जल्द नए वेरिएंट भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी कीमत और मॉडल के आधार पर नए स्कूटर लॉन्च करेगी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather energy) अब जल्द बाइक (Ather electric bike) सेगमेंट में उतरने की प्लानिंग कर रही है. आपको आने वाले समय में सड़कों पर एथर की इलेक्ट्रिक बाइक भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी अगले तीन से पांच साल में कई मॉडल के साथ मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है. इतना ही नहीं, कंपनी ई स्कूटर सेग्मेंट में जल्द नए वेरिएंट भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी कीमत और मॉडल के आधार पर नए स्कूटर लॉन्च करेगी.
बैटरी की सुरक्षा पर कंपनी का विशेष फोकस
खबर के मुताबिक, कंपनी (Ather energy) देश के दूसरे हिस्सों में भी निवेश और मैनुफैक्चरिंग की योजना बना रही है. खासकर बैटरी की सुरक्षा पर कंपनी का विशेष फोकस है. सुरक्षित बैटरी के लिए इम्पोर्ट पर निर्भरता भी कम करना मकसद है. कंपनी का कहना है कि बैटरी सेल PLI से देश में उत्पादन शुरू होगा तो ये निर्यात भी नहीं करना होगा. सरकार की तरफ से Swapping पॉलिसी अच्छी है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोगी होगी.
होसुर में कंपनी की दूसरी फैक्ट्री
एथर एनर्जी (Ather energy) ने होसुर में अपनी दूसरी फैक्ट्री का उद्घाटन किया है. इस फैक्ट्री से कंपनी हर साल 4 लाख 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सकेगी. कंपनी अपनी 450X (Ather 450X) और 450 प्लस स्कूटर (Ather 450 plus)होसुर फैक्ट्री में बनाएगी. यह फैक्ट्री 3 लाख वर्ग फुट में फैली हुई है. नई सुविधा में एक इकाई बैटरी उत्पादन और दूसरी वाहन असेंबली के लिए समर्पित है. बैटरी यूनिट में 5 असेंबली लाइनें होंगी और वाहन असेंबली में दो असेंबली लाइनें होंगी. Ather हर 40 सेकंड में एक स्कूटर बनाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें