High speed electric two wheeler: अगर आप हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक (electric bike) की तलाश में हैं तो हाल में कुछ ऐसे मॉडल लॉन्च हुए हैं जो आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उतर सकते हैं. ये टू व्हीलर (electric scooter) फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी दमदार हैं. सिम्पल वन, हॉप ओक्सो, ओला एस1 प्रो, एथर450एक्स जैसे कुछ मॉडल हैं जो आपको पसंद आ सकते हैं. इनकी रेंज भी अपने-अपने सेगमेंट में काफी शानदार है. आइए हम यहां इन मॉडल पर चर्चा कर लेते हैं. 

Simple One

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंपल वन  (SIMPLE ONE) नाम से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) हाल ही में लॉन्च हुआ है. एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 236 किलोमीटर है और यह महज 2.77 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. सिंपल एनर्जी 'वन' स्कूटर की प्रैक्टिकल रेंज लगभग 190 किलोमीटर है.  

Oben Rorr

ओबेन की इलेक्ट्रिक बाइक, ओबेन रोर  (Oben Rorr) सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है. ओबेन रोर 4.4 kWh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है और इसमें तीन ड्राइविंग मोड-इको, सिटी और हैवॉक हैं. इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें यह बाइक राउंड एलईडी हेडलैम्प, एक इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल रिंग और बैटरी से लैस एक शानदार डिजाइन से है. Rorr की परफॉर्मेंस डिज़ाइन और रेंज इसे खास बनाते हैं.

HOP OXO

हॉप की इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO भी आपकी पसंद की बाइक साबित हो सकती है. हॉप ओएक्सओ में एलसीडी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स असिस्ट, किकस्टैंड सेंसर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग, ब्लूटूथ और दूसरे फीचर्स हैं. इसमें 3kW मोटर के साथ ज्वाइंट 3.75kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. साथ ही, तीन ड्राइविंग मोड- ईको, पावर और स्पोर्ट मिलते हैं. HOP OXO की ईको मोड में रेंज 150 किलोमीटर है, जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है. HOP OXO के लिए तय चार्जिंग समय 5 घंटे है. 

Ola S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक का स्कूटर ओला एस1 प्रो स्कूटर भी हाई स्पीड टू व्हीलर कैटेगरी में बेहतर है. ओला एस1 प्रो में 3.97kWh की बैटरी है और यह 181 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है.इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार ड्राइविंग मोड- इको, नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर हैं. एस1 प्रो की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ब्राउज़िंग, म्यूजिक, क्रूज़ कंट्रोल और 7.0 इंच का टचस्क्रीन कंसोल मौजूद है. 

Ather 450X

एथर इनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X भी हाई स्पीड स्कूटर में से एक है. इसमें 2.9 kWh से 3.7 kWh की बैटरी पैक है. सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 85 किलोमीटर से लेकर 105 किलोमीटर  तक है. 

Zee Business लाइव टीवी