भारत में ड्राइविंग तो यहीं की रेटिंग! आज लॉन्च होगा Bharat NCAP प्रोग्राम, जानें कैसे होगी कार की टेस्टिंग
Bharat NCAP To Be Launched in India: अब भारत में बनी गाड़ियों की टेस्टिंग भारत में ही होगी. अब आपकी कार कितनी सुरक्षित है और कितनी उसको स्टार रेटिंग मिली है, इसके लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा.
अब देश में ही होगी क्रैश टेस्टिंग
अब देश में ही होगी क्रैश टेस्टिंग
Bharat NCAP To Be Launched in India: आज ऑटो सेक्टर इंडस्ट्री के लिए बड़ा दिन है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज स्वदेशी कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम को लॉन्च करने वाले हैं. इसका नाम है Bharat NCAP, यानी कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम. 22 अगस्त 2023 को केंद्र सड़क परिवहन मंत्री इस प्रोग्राम को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि अब भारत में बनी गाड़ियों की टेस्टिंग भारत में ही होगी. अब आपकी कार कितनी सुरक्षित है और कितनी उसको स्टार रेटिंग मिली है, इसके लिए ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के भरोसे नहीं बैठना पड़ेगा. कार का क्रैश टेस्ट आखिर होगा कैसे, आइए इसको डीटेल में जानते हैं.
अब देशी सेफ्टी रेटिंग!
आज देश में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च होगा. 22 अगस्त 2023 को Bharat NCAP प्रोग्राम की लॉन्चिंग होगी. ये देश का पहला और अपना कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम होगा. क्रैश रिपोर्ट के आधार पर ही सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी. इस प्रोग्राम के तहत भारत में बनी वाहनों को क्रैश टेस्ट रेटिंग दी जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Bharat NCAP प्रोग्राम लॉन्च करेंगे. इस प्रोग्राम के तहत 3.5 टन तक वजन वाले वाहनों की क्रैश टेस्टिंग होगी.
कैसे दी जाएंगी क्रैश टेस्ट रेटिंग?
देश में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (AIS) 197 तहत कार टेस्टिंग करा सकेंगी. प्रदर्शन के आधार पर वाहनों को क्रैश टेस्ट रेटिंग दी जाएगी. व्यस्क यात्रियों, चाइल्ड ऑक्युपेंट्स के लिए स्टार रेटिंग तय की जाएगी और Bharat NCAP प्रोग्राम के तहत 0-5 स्टार रेटिंग दी जाएगी. बता दें कि ग्लोबल NCAP भी 0-5 के बीच सुरक्षा के लिहाज से स्टार रेटिंग देता है.
कौन देगा कार क्रैश रेटिंग?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस देश में कार क्रैश को रेटिंग देने के लिए ARAI यानी कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया को इसका दारोमदार दिया गया है. ARAI भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम के लिए परीक्षण करेगी. पुणे के चाकन में एजेंसी की पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस लैब तैयार है, जहां कार की टेस्टिंग होगी. ARAI ने 800 से अधिक प्री-NCAP क्रैश परीक्षण किए हैं. ARAI अंतरराष्ट्रीय स्तर के परीक्षणों को करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:05 AM IST