Best Electric car in 15 lakhs: इलेक्ट्रिक कार की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. इसकी खास वजह है कम से ज्यादा बजट में कार का उपलब्ध होना और ज्यादा रेंज मिलना. अगर आप भी इस फेस्टिवल इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 लाख रुपये तक है तो आप भी अपने घर नई इलेक्ट्रिक कार (electric car) ला सकते हैं. टाटा मोटर्स और महिंद्रा की कुछ ऐसी कारें हैं जो इस बजट में आपकी उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती हैं. आइए हम यहां इन्हीं पर चर्चा करते हैं.

टाटा टियागो ईवी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की बेहद पॉपुलर हैचबैक कार टियागो को कंपनी ने हाल ही में अब इलेक्ट्रिक अवतार (Tata Tiago EV) में भी पेश कर दिया है. इस कार की शुरुआती इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत (Tata Tiago EV price)8.49 लाख रुपये है. यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार फास्ट चार्जिंग मोड में 57 मिनट में 10%-80% चार्ज हो जाती है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह कार 5.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेती है. कार में 24kwh की बैटरी पैक है.कार में Zconnect app के जरिये 45 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं. कार को स्मार्ट वाच से कनेक्ट कर सकते हैं. कार में मौजूद मोटर 114nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

महिंद्रा ई वेरिटो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई वेरिटो (mahindra e verito) एक कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार है. यह कार भी इस सेगमेंट में काफी दमदार है. इसे आप 9.12 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (mahindra e verito price) में खरीद सकते हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसे चलाने की लागत 1.15 रुपये प्रति किलोमीटर है.कार में सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, होम चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग सहित कई फीचर्स भी मौजूद हैं, जो आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को खास बनाते हैं. कार की रेंज 110 किलोमीटर है.

टाटा टिगोर ईवी

यह कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है. यह कार भी आपको उम्मीदों पर खरी उतरने का दम रखती है. कार (tata tigor ev) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है. यह फुल चार्ज में 306 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह फास्ट चार्जिंग मोड में 65 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.सेफ्टी के मामले में यह कार 4 स्टार रेटिंग से लैस है. इस कार में 26kwh की बैटरी पैक है.इसमें लगा मोटर 170 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम

टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम (tata nexon ev prime). यह कार आप 14.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (tata nexon ev prime price) में खरीद सकते हैं. यह कार 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. 60 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज करने पर टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम 312 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.