सबसे छोटी कार Bajaj Qute लॉन्च, पेट्रोल पर देगी 35 Kmpl का माइलेज, जानें कीमत
'क्यूट' एक चौपहिया वाहन है, जो दिखने में कार जैसी है. हालांकि, इसे कार की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
बजाज ने 'क्यूट' को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है. (फोटो: PTI)
बजाज ने 'क्यूट' को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है. (फोटो: PTI)
देश की पहली क्वाड्रीसाइकिल Qute को लंबे इंतजार के बाद बजाज ने लॉन्च कर दिया है. यह भारत में अब तक की सबसे छोटी और सस्ती कार बताई जा रही है. 'क्यूट' एक चौपहिया वाहन है, जो दिखने में कार जैसी है. हालांकि, इसे कार की श्रेणी में नहीं रखा गया है. बजाज ने 'क्यूट' को पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है.
कितनी है कीमत
बजाज क्यूट के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 2.48 लाख रुपए (एक्सशोरूम मुंबई) और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख रुपए (एक्सशोरूम मुंबई) रखी गई है. कंपनी का मानना है कि अपनी डिजाइन और इस्तेमाल के आधार पर यह क्वाड्रीसाइकिल थ्री-वीलर रिक्शा और कार के बीच के सेगमेंट में जगह बनाएगी.
चार लोगों के बैठने का होगा स्पेस
Bajaj Qute क्वॉड्रीसाइकल में डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है. क्यूट में चार लोगों के लिए सिटिंग स्पेस दिया गया है. हालांकि, इसमें डिस्क ब्रेक और AC जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. बजाज क्यूट को देश के 20 राज्यों में कमर्शियल व्हीकल और 15 राज्यों में प्राइवेट और कॉमर्शियल व्हीकल के तौर पर रजिस्टर्ड किया जा सकता है.
TRENDING NOW
क्या हैं स्पेसिफिकेशन
बजाज की Qute में 216 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल DTSi इंजन दिया गया है. पेट्रोल वर्जन में 5500 rpm पर 13 bhp की पावर के साथ 18.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, CNG वर्जन में 11bhp की पावर के साथ 16Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही फ्यूल टैंक को 8 लीटर का रखा गया है.
कितना है माइलेज
बजाज क्यूट में सबसे आकर्षक है इसका माइलेज, पेट्रोल वेरिएंट में यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी. वहीं, सीएनजी वेरिएंट में इसका माइलेज और बेहतर होगा और यह 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी.
अधिकतम स्पीड होगी निर्धारित
क्यूट को क्वाड्रीसाइकिल श्रेणी में रखा गया है, जिसकी वजह से इसे एक्सप्रेस-वे पर चलने की इजाजत नहीं होगी. 4 लेन या उससे अधिक लेन वाले राजमार्ग पर क्यूट की अधिकतम गति 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. शहर की नगरपालिका की सीमा वाली सड़कों और अन्य सड़कों पर क्वाड्रीसाइकिल वाहनों की अधिकतम गति 50 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है.
बजाट क्यूट के अन्य फीचर्स
क्यूट की लंबाई 2752 मिमी, चौड़ाई 1312 मिमी, ऊंचाई 652 मिमी और व्हीलबेस 1925 मिमी है. इसमें 12 इंच के टायर लगे हैं, जो अलॉय व्हील के साथ है. कंपनी ने इसे कार को छह रंगों में उतारा है. कंपनी का दावा कि इसमें वह सभी सेफ्टी फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कारों में होते हैं.
जी बिजनेस Live TV यहां देखें
5 साल इंतजार के बाद मिली मंजूरी
बजाज ऑटो ने क्वाड्रीसाइकिल श्रेणी की 'क्यूट' को 2012 में दिल्ली में आयोजित ऑटो शो में 'आरई60' के नाम से पेश किया था. देश में क्वाड्रीसाइकिल वाहनों को मंजूरी नहीं मिलने के कारण इस वाहन को बाजार में लॉन्च नहीं किया गया था. अब, जून 2018 में केंद्र सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल की अलग श्रेणी को सूचीबद्ध कर इसे मंजूरी प्रदान कर दी है और 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर इसे भारतीय सड़कों पर उतारने की मंजूरी मिल ही गई.
04:02 PM IST