मोदी सरकार ने ऑटो बाजार में किफायती चौपहिया वाहन का नया खंड बनाया है. सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल को गैर-परिवहन वाहन के रूप में मंजूरी दे दी है, जिससे इसके निजी उपयोग का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इससे अब Tata नैनो से भी छोटी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की क्‍वाड्रिसाइकिल 'क्यूट' (Qute) के निजी इस्‍तेमाल का रास्‍ता साफ हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है क्‍वाड्रीसाइकिल

क्‍वाड्रीसाइकिल एक ऐसा वाहन है, जिसमें 4 पहिया होते हैं. यह वाहन कार की तरह पूरी तरह से ढंका होता है लेकिन उसकी अधिकतम गति और इंजन क्षमता छोटी कार से कम होती है. बजाज ने क्‍यूट को 2012 में लांच किया था. लेकिन नियामक और सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे लॉन्‍च नहीं किया जा सका. अब इसे निजी इस्‍तेमाल में लाया जा सकेगा.

सरकार ने जारी की अधिसूचना

सड़क परिवहन मंत्रालय के मुताबिक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 में गैर-परिवहन वाहन के रूप में क्वाड्रिसाइकिल को शामिल किए जाने से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है...यह इसे अंतिम गंतव्य तक सस्ता और सुरक्षित परिवहन माध्यम बनाता है. उसमें कहा गया है कि कानून के तहत अब तक परिवहन कार्यों के लिए ही क्वाड्रिसाइकिल के इस्तेमाल की अनुमति थी.

क्‍यूट देश की पहली क्‍वाड्रीसाइकिल

क्यूट देश में निर्मित पहला क्वाड्रीसाइकिल है. आईसीआरए के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सेक्टर रेटिंग्स) अशीष मोदानी ने कहा, 'क्वाड्रीसाइकिल को 4 पहिया ऑटो के रूप में माना जाता है, इसलिए इसका प्रयोग मुख्य तौर से वाणिज्यिक रूप से ही होगा.' ग्रांट थारट्रन इंडिया के श्रीधर वी परमार के मुताबिक वर्तमान परिदृश्य में यह दोपहिया वाहनों के लिए प्रतियोगी हो सकता है. साथ ही दोपहिया से चारपहिया की सवारी करने के इच्‍छुक लोग इसे खरीदेंगे.

कैसा है इंजन

बजाज क्यूट में 215 सीसी का पेट्रोल इंजन है, जिसकी 13.2 पीएस से ज्यादा पावर है. इसकी अधिकतम रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा है. 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली क्यूट का मार्केट में CNG/LPG वर्जन भी आने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि इसका 36 किमी प्रति लीटर का माइलेज है. क्यूट की लंबाई 2,752 एमएम है, जो कि टाटा नैनो से 412 एमएम कम है.

 

ऑटो से भी बेहतर

अगर इसकी तुलना बजाज के 3 पहियों वाले RE ऑटो रिक्शा से करें तो इसमें 199 सीसी का पेट्रोल इंजन है. इसकी 10.3 पीएस की अधिकतम पावर है. यह 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. बजाज RE की लंबाई 2635 एमएम है, जो कि क्यूट से 117 एमएम कम है.

विदेश में होता है एक्‍सपोर्ट

बजाज फिलहाल में क्यूट को सेंट्रल अमेरिका, श्री लंका, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और मेक्सिको समेत कई देशों में एक्सपोर्ट करता है. बजाज की इस क्वॉड्रिसाइकल की कीमत 1.5 लाख से 2 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. यूरोपीय और अमेरिकी सड़कों पर क्वाड्रीसाइकल पिछले कई साल से फर्राटा भर रही है. इसका पहला वर्जन 1853 में आया था.