बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) फिर नए रूप में भारतीय बाजार में दस्‍तक देगी. कंपनी इसे 125 CC वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 125 सीसी पल्सर एलएस 135 सीसी का स्थान लेगी. कंपनी ने इसे अभी पोलैंड में लॉन्च किया है. जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. उसके बाद कंपनी इसकी बुकिंग लेना शुरू करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

135 सीसी का स्‍थान लेगी

बजाज की यह नई पल्सर काफी हद तक 135 सीसी एलएस की तरह ही है, लुक भी उससे मिलता-जुलता है. कंपनी ने कम रेंज के ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस बाइक को लॉन्च किया है. इसे डबल सीट में सेट-अप भी दिया गया है. 

खासियतें

बजाज की नई 125 सीसी पल्सर में सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड डीटीएस-आई वाला 124.4 सीसी इंजन दिया है. यह इंजन 12एचपी 11 एनएम टॉर्क पैदा करता है. बाइक के फ्रंट व्‍हील में डिस्क व रियर व्‍हल में ड्रम ब्रेक हैं. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया हुआ है. इसमें फ्यूल इंजेक्शन और सीबीएस फीचर्स भी दिए गए हैं. बजाज की इस नई पल्सर में टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं.

क्या है कीमत

नई 125 सीसी पल्सर की कीमत 7,999 पोलैंड करेंसी यानी करीब 1.59 लाख रुपये है. भारत की बात करें तो यहां इसकी कीमत 60 हजार के आसपास रहेगी.

होंडा से है मुकाबला

टू-व्हीलर के 125 सीसी सेंगमेंट में भारत की सड़कों पर हीरो होंडा की Passion, हीरो Glamour और होंडा Shine का कब्जा है. बजाज की डिस्कवर भी इन कंपनियों को अच्छी टक्कर दे रही है, लेकिन पल्सर की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने पल्सर को 125 सीस सेंगमेंट में उतारने का फैसला किया है. 125 सीसी पल्सर से हीरो और होंडा, दोनों को ही कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा.