देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी Bajaj Auto ने इसी साल अपनी पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च किया था और अब ये बाइक धीरे-धीरे मार्केट में अपना विस्तार कर रही है. धीरे-धीरे कंपनी इस बाइक की सेल्स अलग-अलग शहरों में बढ़ा रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली सीएनजी Freedom 125 को चंडीगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि चंडीगढ़ के लोगों को बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक खरीदने का मौका मिलेगा. अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को चंडीगढ़ में भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल पेश कर दी है. 

16 बाइक की हुई डिलिवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग के निदेशक और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव टी सी नौटियाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में मोटरसाइकिल ‘फ्रीडम 125’ का अनावरण किया. बजाज ऑटो के डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि पेश होने के दिन ही लगभग 16 मोटरसाइकिलें ग्राहकों को सौंपी गईं. 

लोगों को सस्ती पड़ेगी ये बाइक 

नौटियाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब सीएनजी बाइक उपलब्ध होने से ग्राहकों को लाभ होगा क्योंकि प्रति लागत कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा. यह पर्यावरण के लिए अच्छा होगा.  उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक चंडीगढ़ को शुद्ध-शून्य उत्सर्जन वाला शहर घोषित करना है.  

2 किलो सीएनजी से 200 किमी की दूरी

मोटरसाइकिल में सिर्फ दो किलोग्राम सीएनजी से 200 किलोमीटर तक की दूरी तय जा सकती है. इसके अलावा सीएनजी खत्म होने की स्थिति से निपटने के लिए दो लीटर की पेट्रोल टंकी भी लगी हुई है, जिससे 130 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है. ये बाइक तीन वेरिएंट में आती है और इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार रुपए है. 

इस बाइक में सीएनजी और पेट्रोल के लिए एक ही स्विच दिया गया है. पावरट्रेन की बात करें तो बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है. रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक 330 किमी तक का माइलेज दे सकती है. 8000 RPM पर ये बाइक 9.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 9.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है.