बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की नई बाइक 2019 Bajaj Dominar 400 लॉन्चिंग के लिए तैयार है. कंपनी ने इसकी बुकिंग जनवरी में शुरू कर दी थी. Bajaj Dominar के साथ नई Avenger का इंजन BSVI तकनीक से लैस होगा. इनमें ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर्स भी दिया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रशलेन की खबर के मुताबिक Bajaj Dominar पावरफुल हाईएंड बाइकों में से 1 होगी. इसकी कीमत 1.74 लाख रुपये एक्‍सशोरूम है. यह पुरानी Bajaj Dominar से 12 हजार रुपए महंगी है. Bajaj Dominar को पहली बार 2016 में उतारा गया था.  

Bajaj Dominar में 373 सीसी लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है. सिंगल-सिलेंडर इंजन 35 बीएचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है. Bajaj Dominar में 6-स्पीड गियरबाक्स हैं, जो स्‍लीपर क्लच और स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ है. Bajaj Dominar की मैक्सिमम स्‍पीड 148 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

मोटरसाइकिल में ट्विन पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी होगा, जो पहले की तुलना में अलग साउंड पैदा करेगा. Bajaj Dominar 400 में शानदार ग्राफिक्स, आकर्षक रंग और स्पोर्टी लुक दिया गया है. इसके इंजन में डबल ओवरहेड कैम लेआउट भी है.

कंपनी इसे 3 कलर ऑप्‍शन-ग्रीन, रेड और ब्‍लैक में लॉन्‍च करेगी. फ्रंट और रीयर ब्रेक सिंगल डिस्‍क में है. इसका मुकाबला Mahindra Mojo, BMW G310R, Honda CB300R, KTM Duke 250 से होगा.