Bajaj Auto: बजाज ने दिखाया दम, बनी देश की नंबर 1 मोटरसाइकिल कंपनी, सिर्फ अप्रैल में बेची 3.88 लाख से ज्यादा गाड़ियां
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने वित्त वर्ष की शुरुआत में सबसे वैल्युबल टू-व्हीलर कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया है.
(File Image)
(File Image)
World’s Most Valuable Two-Wheeler: कोरोना महामारी के बीच टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने जबरदस्त दम दिखाया है. वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही बजाज ऑटो की सेल्स ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि वो देश की नंबर 1 मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर बन गई. बजाज ऑटो ने अप्रैल 2021 के दौरान दुनियाभर में 3,88,016 गाड़ियां बेच डाली. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में कंपनी ने इस साल अप्रैल में 1,34,471 टू-व्हीलर्स और कॉमर्शियल गाडि़यां बेची. अप्रैल 2020 में कंपनी ने एक भी टू-व्हीलर या कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री नहीं की थी.
स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में बजाज ऑटो ने बताया कि अप्रैल में कंपनी ने कुल 3,88,016 व्हीकल्स अप्रैल 2021 में बेचे. जबकि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने 37,878 गाड़ियों की बिक्री की थी. पिछले महीने कंपनी के कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 39,843 यूनिट रही, जो कि पिछले साल अप्रैल में महज 5,869 थी. एक्सपोर्ट के आंकड़े देखें तो बजाज ने अप्रैल 2021 में कुल 2,53,545 व्हीकल्स का एक्सपोर्ट किया. जबकि अप्रैल 2020 में कंपनी का एक्सपोर्ट महज 37,878 यूनिट था.
सबसे वैल्युबल टू-व्हीलर कंपनी
बजाज ऑटो ने वित्त वर्ष की शुरुआत में सबसे वैल्युबल टू-व्हीलर कंपनी बनने का कारनामा कर दिखाया है. 30 अप्रैल 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो का मार्केट कैप 1,10,864 करोड़ रुपये हो गया है. इससे बजाज ऑटो दुनिया की सबसे वैल्युएबल टू-व्हीलर कंपनी बन गई है. सोमवार को कारोबार के दौरान बजाज ऑटो के शेयरों में 1.50 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
TRENDING NOW
Air India में शुरू हुई 96 घंटों की Black Friday Sale, फ्लाइट टिकट्स में बंपर डिस्काउंट, जानिए Promo Code
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला ₹1055 करोड़ का ठेका, तीन दिन में दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 85% रिटर्न
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
Zee Business LIVE यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
01:38 PM IST