बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Dominar का नया वर्जन पेश किया है. कंपनी ने 250CC इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर (Dominar Sports Tourer) पेश की. इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू है. बजाज ऑटो के मुताबिक Dominar Sports Tourer 250 में 248.8 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कांडे ने कहा कि Dominar Sports Tourer 250 बाइकिंग के शौकीनों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल होगी. कंपनी ने कहा कि डॉमिनार 250 BS VI मानकों के अनुरूप है. यह देश भर के कंपनी डीलरों पर जल्‍द उपलब्ध होगी.

बता दें कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन की ट्रियम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) एकसाथ बाइक मैन्‍युफैक्‍चरिंग करने की तैयारी में हैं. दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से दो लाख रुपये तक की मध्यम रेंज की मोटरसाइकिल बनाएंगी. दोनों कंपनियां साझेदारी में 200 से 750 सीसी के मध्यम क्षमता के नए इंजन और वाहन प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगी. कंपनियों के मुताबिक यह भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य में शुरू होने वाली सस्ती रेंज होगी. यह दुनिया भर में Triumph Motorcycles रेंज के लिए एक नया एंट्री प्‍वाइंट होगा. 

इससे Triumph Motorcycles ग्‍लोबल मोटरसाइकिल बाजार के महत्वपूर्ण बड़े क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर सके और नए ग्राहकों को ब्रांड के लिए आकर्षित कर पाए. बयान में कहा गया है कि रणनीतिक साझेदारी से दोनों पक्षों को लाभ होगा.

उधर, ऑटो उद्योग के संगठन सियाम (SIAM) ने कहा है कि चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण भारत में सभी कैटेगरी में ऑटो मैन्युफेक्चरिंग गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है क्योंकि ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर्र अपना करीब 10 प्रतिशत कच्चा माल पड़ोसी देश से मंगाते हैं. 

SIAM के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा कि ऑटो उद्योग ने चीन के नए साल में होने वाली छुट्टियों के चलते पहले ही माल जमा कर लिया था, लेकिन अब अवरोध के लंबा चलने के कारण BS VI  वाहनों के लिए आपूर्ति प्रभावित होने का अंदेशा है. सियाम ने कहा है कि इन कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से सभी कैटेगरी जैसे कि यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, तिपहिया, दोपहिया और इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है.