Bajaj की बाइक पर बंपर फेस्टिवल ऑफर, इतने रुपये तक की होगी सेविंग
Bajaj : कंपनी का कहना है कि कस्टमर कम डाउन पेंमेंट पर मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है वह कोई हिडन चार्ज नहीं लेगी. फाइनेंस की सुविधा के तहत प्रोसेसिंग फीस भी जीरो रुपये होगी.
फेस्टिवल सीजन में अगर आप मोटरसाइकिल खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अभी भारी बचत के साथ खरीदारी का मौका है. Bajaj auto फेस्टिवल में खास ऑफर लेकर आई है. इसमें आप 7200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस ऑफर में आपके पास Bajaj की कई मोटरसाइकिल खरीदने का ऑप्शन है. इस ऑफर में आपको फ्री सर्विसेस और वारंटी भी मिलेगी.
ऑफर में ये बाइक खरीद सकते हैं
बजाज के इस ऑफर में आप ct 110 पर 3200 रुपये का, Platina 110 H Gear 110 पर 3700 रुपये का, Pulsar 150 पर 4200 रुपये, Pulsar 220 F पर 5000 रुपये और Dominar 400 पर 7200 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. कंपनी की तरफ से इस ऑफर में आपको 5 साल फ्री सर्विस और 5 साल की फ्री वारंटी मिलेगी.
इस ऑफर में कंपनी Avenger, V और Discover मॉडल पर भी आकर्षक सेविंग का ऑफर कर रही है. कंपनी का कहना है कि कस्टमर कम डाउन पेंमेंट पर मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है वह कोई हिडन चार्ज नहीं लेगी. फाइनेंस की सुविधा के तहत प्रोसेसिंग फीस भी जीरो रुपये होगी. ध्यान रखें कि यह ऑफर 8 अक्टूबर 2019 तक के लिए ही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ZEE Business Damdar Diwali: ज़ी बिज़नेस के साथ मनाएं 'दमदार दिवाली'. दमदार स्ट्रैटेजी, सटीक विश्लेषण और दिग्गज एक्सपर्ट बनाएंगे आपकी दिवाली खास. 14 अक्टूबर से सिर्फ Zee Business.in