महाराष्ट्र की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली अवन मोटर्स ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Avan Xero Plus लॉन्च किया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कई खूबियों से लैस यह स्कूटर लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खर्चा मात्र 10 फीसदी

खास बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के खर्च पेट्रोल से चलने वाले अन्य टू-व्हीलर्स की तुलना में मात्र 10 फीसदी है. यानी Avan Xero Plus से आप अपने टू-व्हीलर के महीने के खर्च में 90 फीसदी की बचत कर सकते हैं. इस स्टूकर की बैटरी को घर में ही चार्ज किया जा सकता है.

45 किमी/घंटा की स्पीड

Avan Motors का दावा है कि एक बार की चार्जिंग में यह स्कूटर 110 किलोमीटर दौड़ेगा. इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है. यानी बाजार के कामकाज के लिए यह स्कूटर बहुत ही मुफीद है. Avan Xero Plus स्कूटर में दो बैटरी पैक दिया हुआ है. 

ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी

Avan Xero Plus स्कूटर में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 800 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इन लिथियम-आयन बैटरी को घर में ही 2-4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और एक बैटरी का वजन 8 किलोग्राम है. एक बैटरी से स्कूटर 60 किलोमीटर और दोनों बैटरी से 110 किलोमीटर तक का सफर पूरा किया जा सकता है. इन बैटरियों को स्कूटर से निकालकर घर पर पावर सप्लाई सॉकिट से चार्ज कर सकते हैं.

तीन रंगों में उपलब्ध

Xero Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है और यह तीन रंगों सफेद, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है. इसके पीछे 15.2-लीटर का स्टोरेज बॉक्स दिया गया है. इस स्कूटर पर 150 किलोग्राम वजन तक की सवारी आराम से सफर का आनंद उठा सकती हैं.

कीमत मात्र 47,000 रुपये

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे के व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है. Avan Motors के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के मुकाबले काफी कम है. कंपनी ने Xero Plus स्कूटर की कीमत मात्र 47,000 रुपये तय की है.