Auto Sector Retail Sales Growth in 2023: नया साल शुरू हो चुका है. नए साल में ऑटो सेक्टर (Auto Sector) में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है. बीते साल यानी कि 2022 के मुकाबले साल 2023 में रिटेल सेल्स में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में FADA ने बताया है कि दिसंबर में रिटेल ऑटो बिक्री में 21 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ये आंकड़ा साल दर साल के लिए है. ऑटो सेक्टर के सभी कैटेगरी में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली है. चाहे 2w हो या कमर्शियल या ट्रैक्टर सेक्टर, हर सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ ही देखने को मिली है. 

कैसा रहा हर सेगमेंट का हाल?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FADA की रिलीज़ के मुताबिक, टू व्हीलर सेगमेंट में 28 फीसदी, 3W में 36 फीसदी की तेजी, पैसेंजर व्हीकल में 3 फीसदी की बढ़त, ट्रैक्टर में 0.2 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा पूरे साल में ग्रोथ को देखें तो साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. 

दिसंबर में कुल रिटेल ऑटो बिक्री 19.9 लाख यूनिट्स रही. इसके अलावा रिटेल पैसेंजर व्हीकल बिक्री 2.65% बढ़कर 2.93 लाख यूनिट्स रही और दिसंबर में CV बिक्री 1.31% बढ़कर 73,896 यूनिट. साथ में 2-व्हीलर रिटेल बिक्री 27.6% बढ़कर 14.5 लाख यूनिट्स रही. 

पूरे साल कैसा रहा हाल?

साल 2023 में साल दर साल 11 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है. सभी सेगमेंट्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. 2W में 9.5 फीसदी, 3W में 58.5 फीसदी, पैसेंजर व्हीकल में 11 फीसदी, ट्रैक्टर में 7 फीसदी और कमर्शियल व्हीकल में 8 फीसदी की बढ़त देखने दर्ज हुई है. 

2024 में ऑटो सेक्टर का कैसा रहेगा प्रदर्शन?

नया साल ऑटो रिटेल सेक्टर के लिए पॉजिटिव रहेगा. पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में आने वाले समय में कई लॉन्च होने वाले हैं, जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर में दमदार बूम देखने को मिल सकता है. आने वाले चुनाव का फायदा 2-व्हीलर सेक्टर में देखने को मिलेगा. इसके अलावा कमर्शियल व्हीकल में भी स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं पैसेंजर व्हीकल का फोकस पेंडिंग बुकिंग्स कराने और नए लॉन्च पर होगा. 

लॉन्ग टर्म आउटलुक की बात करें तो 2-व्हीलर में नए मॉडल लॉन्च को देखते हुए पहली छमाही में बूम देखने को मिल सकता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी भी 2-व्हीलर में रौनक ला सकती है. वही पैसेंजर व्हीकल में भी पॉजिटिव सेंटिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं और यहां भी नए लॉन्च की लंबी लाइन है.