Auto Sales: अप्रैल 2022 में पैसेंजर्स गाड़ियों की बिक्री घटी, स्कूटर-बाइक ने पकड़ी रफ्तार, SIAM ने जारी किए आंकड़े
Auto Sales: कार बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. कुल मिलाकर गाड़ियों की बिक्री अप्रैल 2022 में अप्रैल 2021 के मुकाबले बढ़ी है.
Auto Sales: देशभर में बीते अप्रैल महीने में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री (passenger vehicles sales in April 022) में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. कार बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने बुधवार को अप्रैल 2022 में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. इस आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अप्रैल में सालाना आधार पर टू व्हीलर यानी स्कूटर और बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन कुल मिलाकर गाड़ियों की बिक्री अप्रैल 2022 में अप्रैल 2021 के मुकाबले बढ़ी है.
अप्रैल 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री
खबर के मुताबिक, अप्रैल 2022 में पैसेंजर कारों की बिक्री 112,857 यूनिट हुई, जबकि अप्रैल 2021 में बिक्री का आंकड़ा 141,194 यूनिट था. हां, अप्रैल 2022 में यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में तेजी देखने को मिली. इस दौरान कुल 127,213 यूनिट यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री हुई. वैन की बिक्री में गिरावट देखने को मिली. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले अप्रैल 2022 में कुल 2,51,581 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री (passenger vehicles sales in April 022) हुई, जबकि अप्रैल 2021 में कुल 261,633 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई थी.
टू व्हीलर्स में दिखा जोश
देशभर में अप्रैल 2022 में कुल टू व्हीलर्स की बिक्री (two wheelers sales in april 2022) 1,148,696 यूनिट दर्ज की गई, जबकि अप्रैल 2021 में यह बिक्री 9,95,115 यूनिट रही थी. इसमें स्कूटर्स की कुल बिक्री (scooters sales in april 2022) अप्रैल 2022 में 374,556 यूनिट और मोटरसाइकिल की 7,35,360 यूनिट रही. मोपेड की बिक्री में काफी तेजी देखी गई. बीते अप्रैल में कुल 38,780 मोपेड की बिक्री हुई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
थ्री व्हीलर्स की बिक्री भी रही तेज
सियाम (SIAM) के मुताबिक, बीते महीने थ्री व्हीलर्स की भी बिक्री अच्छी रही. इस दौरान कुल 13,337 पैसेंजर्स कैरियर और 7,601 गुड्स कैरियर बिके. यानी कुल 20338 यूनिट थ्री व्हीलर्स की बिक्री हुई. यहां बता दें, इन आंकड़ों में BMW, Mercedes, Tata Motors और Volvo Auto की गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े शामिल नहीं हैं.