Auto Sales May 2022: पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री मई में दोगुना से भी ज्यादा बढ़ी, टू व्हीलर्स ने भी बजाया डंका
Auto Sales May 2022: वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक, पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री बढ़कर 2,51,052 यूनिट हो गई जो मई 2021 में 88,045 यूनिट थी.
Auto Sales May 2022: देशभर में पैसैंजर्स गाड़ियों (Passenger vehicles) की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है. भारत में प्लांट से डीलर्स तक पैसैंजर्स गाड़ियों की सप्लाई पिछले महीने दोगुने से ज्यादा हो गई. हालांकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष मई की तुलना में है. जब कोरोना महामारी से आर्थिक गतिविधंया पूरी तरह से ठप थी. पीटीआई की खबर, वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स) ने कहा कि पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री (Passenger vehicles wholesale sales) बढ़कर 2,51,052 यूनिट हो गई जो मई 2021 में 88,045 यूनिट थी.
मई में दोपहिया वाहनों
खबर के मुताबिक, वहीं मई में दोपहिया वाहनों (Two Wheelers) की बिक्री बढ़कर 12,53,187 यूनिट हो गई. पिछले वर्ष मई में यह आंकड़ा 3,54,824 यूनिट था. इसी प्रकार तिपहिया वाहनों की कुल सप्लाई पिछले महीने 28,542 थी. मई 2021 में यह 1,262 यूनिट थी. मई 2022 में पैसेंजर व्हीकल्स, टू व्हीलर्स वाहनों और तीन पहिया वाहनों की कुल 15,32,809 यूनिट बिकीं जबकि मई 2021 में यह संख्या 4,44,131 यूनिट थी.
टू व्हीलर्स और तिपहिया वाहनों की बिक्री में नरमी
सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि मई 2022 में टू व्हीलर्स और तिपहिया वाहनों की बिक्री (Passenger vehicles wholesale sales)में नरमी बनी रही, बल्कि क्रमश: नौ साल और 14 साल पहले जितनी बिक्री हुई थी यह उससे भी कम रही. यात्री वाहन क्षेत्र में बिक्री अब भी 2018 के स्तर से कम है. मेनन ने कहा कि सरकार ने हाल में जो हस्तक्षेप किए हैं वे आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों को कम करने में मददगार होंगे. लेकिन आरबीआई ने रेपो दरों में दूसरी बार वृद्धि कर दी है, वहीं, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दरों में भी बढ़ोतरी हुई है, यह ग्राहकों के लिए चुनौतीपूर्ण है और इससे मांग प्रभावित होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मई में कुल बिक्री
मई 2022 में कुल पैसेंजर व्हीकल्स (Auto Sales May 2022), टू व्हीलर्स, तिपहिया वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल की 19,65,541 यूनिट का उत्पादन हुआ. एक साल पहले इसी महीने में यह 8,08,755 यूनिट था. मई में इलेक्ट्रिक वाहनो की भी बिक्री ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हाल में कई कंपनियों ने इलेक्टिक कारें और टू व्हील्स पेश किए हैं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के चलते लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ भी होने लगा है.