Auto Expo 2020 : Kia मोटर्स ने पेश की नायाब MPV, जानिए क्या होगी कीमत
कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (MPV) में रखा है.
कार बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (MPV) में रखा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं.
इसके प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज संस्करण की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.
किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले दिन 1,400 से अधिक बुकिंग मिली थीं. अब तक उसे इस कार के लिए कुल 3500 बुकिंग मिल चुकी हैं. कार्निवल कंपनी की सोनेट कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है. यह घरेलू बाजार में 2020 की दूसरी छमाही में उपलब्ध होगी.
उधर, मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020, #AutoExpoOnZee) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश किया. कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है.
जी बिजनेस से खास बातचीत में मारुति के हेड मार्केटिंग सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने मिशन ग्रीन के तहत कुछ साल में 1 मिलीयन कार बाजार में उतारने का फैसला किया है. यह SUV डिजाइन में उपलब्ध है.
उनके मुताबिक फ्यूचरो-ई यूटिलिटी वाहन वर्ग डिजाइन के लिहाज से एक नई इबारत लिखेगी. यह भविष्य में वाहनों के डिजाइन की झलक पेश करेगी. साथ ही Futuro E कॉन्सेप्ट भारतीय ऑटो बाजार में Maruti के एक्सपर्टाइज को दिखाता है.
फ्यूचरिस्टिक स्टेयरिंग के आगे डिस्प्ले है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल पैनल हैं. इस कूप-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.
आपको बता दें कि Maruti suzuki WagonR का भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट पेश करने वाली है. इस कार की फिलवक्त टेस्टिंग हो रही है. कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. यही नहीं ऑटो एक्सपो में Hyundai, Tata Motors, Mahindra & Mahindra समेत तमाम ऑटो कंपनियों ने भी नए इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए. मारुति ने करीब 50 Wagon R इलेक्ट्रिक कारों की टेस्टिंग की है. यह टेस्टिंग अलग-अलग मौसम में चल रही है.