Car Price Hike: कार खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. 1 अप्रैल से 2022 से टोयोटा (Toyota), मर्सडीज (Mercedes), ऑडी (Audi) समेत कई ऑटो कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. वहीं, टाटा मोटर्स ने भी अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है. ऑटो कंपनियों का कहना है कि ग्‍लोबल मार्केट में कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इनपुट कॉस्‍ट में इजाफा हुआ है. इसके चलते कंपनियां प्रोडक्‍ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

Toyota: 4% बढ़ाएगी दाम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) 1 अप्रैल से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. कंपनी अपने सभी प्रोडक्‍ट्स के दाम में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि सभी उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला रॉ मैटीरियल की लागत में हुई वृद्धि की वजह से करना पड़ा है. हालांकि, उसने कस्‍टमर्स पर बढ़ती लागत का असर कम से कम रखने की कोशिश की है. 

BMW, Audi: 3.5% तक का इजाफा

लग्जरी कार मैन्‍युफैक्‍चरर BMW इंडिया भी 1 अप्रैल से कारों की कीमतों में 3.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. वहीं, ऑडी (Audi) ने भी दाम बढ़ाने का फैसला किया है. ऑडी की कारें अगले महीने से 3 फीसदी महंगी हो जाएंगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

Mercedes Benz: 3% तक हो जाएंगी महंगी 

मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes Benz India) ने अपने सभी मॉडल सीरीज की कीमतों में 1 अप्रैल से 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि प्रोडक्‍शन कॉस्‍ट में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. दाम बढ़ने के बाद कंपनी की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.

Tata Motors: कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स 2.5% तक महंगे 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स में कीमतों में 2.5 फीसदी तक इजाफा करेगी. टाटा मोटर्स की ओर से यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. टाटा मोटर्स का कहना है कि लागत खर्च में बढ़ोतरी के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. स्‍टील के दाम बढ़े हैं. साथ ही रॉ मैटीरियल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. कंपनी का कहना है कि कॉमर्शियल व्‍हीकल्‍स (CV) में 2-2.5 फीसदी का इजाफा होगा.