Bookings for Audi A8 L: जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी ऑडी ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी नई सेडान ‘ऑडी ए8 एल’ के लिए भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मॉडल में तीन लीटर की पेट्रोल पॉवरट्रेन और 48 वोल्टेज की माइल्ड हाइब्रिड प्रणाली है. कंपनी ने बताया कि ऑडी ए8 एल को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देकर बुक किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इतने पैसे देकर कर सकते हैं बुक 

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘भारत में ऑडी ए8 एल के प्रशंसक हैं और हमें भरोसा है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी. अच्छी मांग को देखते हुए हम हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रमुख कारों पर ध्यान दे रहे हैं.’’ इससे पहले ऑडी ने इसी साल फरवरी में SUV Q7 का नया वर्जन भारतीय बाजार में उतारा था.