फैमिली स्कूटर Ather Rizta को लेकर बड़ा अपडेट; प्लांट से बाहर निकला पहला स्कूटर
Ather Rizta Production: कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी. तरुण मेहता ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि Ather Rizta का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.
Ather Rizta Production: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में टॉप-3 में आने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने हाल ही में लॉन्च किए इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी. तरुण मेहता ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि Ather Rizta का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. उन्होंने एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि प्लांट के असेंबली लाइन से रिज्टा का पहला प्रोडक्शन वर्जन रोलआउट हुआ. बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अप्रैल में लॉन्च किया था और ये स्कूटर OLA S1 Pro Gen2 को सीधी टक्कर देता है.
24 अप्रैल को हुआ था लॉन्च
एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में इस स्कूटर को 24 अप्रैल को उतारा था. एथर रिज्टा एक फैमिली स्कूटर है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपए है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर फैमिली की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. इस स्कूटर को परिवार की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
2 वेरिएंट में पेश हुआ था ये स्कूटर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में पेश किया था. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Rizra S और Rizta Z वेरिएंट में पेश किया था. Rizta S में छोटा बैटरी पैक मिलता है, इसमें ग्राहकों को 2.9 kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 121 तक की रेंज का दावा करता है.
इसके अलावा Rizta Z वेरिएंट में 3.7 kwh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 160 किमी की रेंज देता है. फैमिली स्कूटर है, इसलिए कंपनी ने स्पेस और बूटस्पेस का खास ख्याल रखा है. 2 एडल्ट लोगों के बैठने के बाद भी काफी स्पेस बचता है. फ्रंट में 22 इंच का स्टोरेज और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
Ather Rizta के दूसरे फीचर्स
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 7 इंच का नॉन टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है. हालांकि जेड वेरिएंट में 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मिलती है. इसके अलावा 12 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक और टेलिस्कोपिक फॉर्क जैसे फीचर्स मिलते हैं.