Ather की दोगुनी होगी सेल्स! अब इस देश में भी बिकेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइव हो गया पहला स्टोर
Ather Energy Store in Kathmandu, Nepal: नेपाल में भी अब Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे और स्टोर खोलने के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ सेट भी डिलिवर कर दिए हैं.
Ather Energy Store in Kathmandu, Nepal: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चर्र कंपनी एथर एनर्जी ने अपने बिजने का विस्तार किया है. Ather Energy ने अब नेपाल की राजधानी काठमांडू में अपना पहला स्टोर खोल दिया है, जिसे वहां के लोगों से बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने जानकारी दी कि नेपाल में भी अब Ather Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे और स्टोर खोलने के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ सेट भी डिलिवर कर दिए हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इसकी जानकारी दी है. कंपनी के सीईओ और मालिक तरुण मेहता ने X पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि अब हम नेपाल में भी लाइव हो चुके हैं.
Nepal में भी मिलेंगे एथर के स्कूटर
तरुण मेहता ने अपने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी और बताया कि अब नेपाल में भी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे. उन्होंने बताया कि नेपाल में पहला स्टोर खुल चुका है और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी भी हुई है. अब हम पूरे नेपाल में अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेपाल के लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
And we are live in Kathmandu, Nepal now! 🇳🇵
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) November 6, 2023
First set of scooters delivered too. Now excited to expand all over Nepal too 😁
Fantastic response by an amazing crowd! https://t.co/dEOac85yEZ pic.twitter.com/mLsmVSHhlU
नेपाल में सबसे पहले बिकेगा Ather 450X
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 बैटरी रेंज के साथ आता है. कंपनी में इसमें 3.7 किलोवॉट और 2.9 किलोवॉट की बैटरी दी हुई है. 2.9 किलोवॉट वाली बैटरी में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देता है, हालांकि कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 111 किलोमीटर की रेंज देता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
इसके अलावा 3.7 kw वाली बैटरी में कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर की रेंज देता है लेकिन ट्रू रेंज 110 किलोमीटर ही है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph और ये स्कूटर 3.3 सेकंड्स में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है.
Ather 450X में मिलती है जबरदस्त सेफ्टी
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में FallSafe का भी फीचर दिया गया है, जिसका मतलब ये है कि अगर स्कूटर या राइडर गिर जाए तो ये फीचर खुद से पावर सप्लाई बंद कर देगा और स्कूटर चलना बंद हो जाएगा. इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने डुअल डिस्क ब्रेक्स भी दिया है.
Ather 450X की कीमत जरूर जान लें
ये स्कूटर 6 कलर्स में उपलब्ध है. इस स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा गूगल मैप्स भी दिया गया है. ये स्कूटर साढ़े चार घंटे में 0-80 फीसदी की चार्जिंग कर देता है. कीमत की बात करें तो 3.7 किलोवॉट वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपए और 2.9 किलोवॉट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.37 लाख रुपए है.
09:57 AM IST