Ather का बड़ा दांव! अब भारत ही नहीं इस देश में भी बिकेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी खासियत
Ather 450X in Nepal: कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी दी. बता दें कि देश में OLA Electric के बाद अगर किसी दूसरी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद किए जाते हैं तो वो Ather Energy के हैं.
विदेश में भी बिकेगा Ather 450X!
विदेश में भी बिकेगा Ather 450X!
Ather 450X in Nepal: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी अपने पैर पसारने वाली है. एथर एनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आधिकारिक ऐलान किया. कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब नेपाल में भी कंपनी अपना दमदार और पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसकी जानकारी दी. बता दें कि देश में OLA Electric के बाद अगर किसी दूसरी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद किए जाते हैं तो वो Ather Energy के हैं. अब कंपनी भारत से बाहर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने के लिए तैयार है.
Nepal में बिकेगा Ather 450X!
कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया. कंपनी ने बताया कि नेक्स्ट स्टॉप इज़ Nepal. कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि हां, आपने सही सुना! अब बहुत जल्द नेपाल के काठमांडू में Ather 450X की बिक्री को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा पूरे देश में बहुत जल्द Ather Grid Fast Chargers को भी इंस्टॉल किया जाएगा.
Next stop, #Nepal!
— Ather Energy (@atherenergy) October 9, 2023
You heard it right. The #Ather450X will soon be available for sale in the city of Kathmandu. Installation of Ather Grid Fast Chargers will commence across the country too.
Warp speed ahead ⚡️⚡️⚡️#Growth #Expansion #ElectricScooter pic.twitter.com/p3Ccdup53Y
Ather 450X की टॉप स्पीड और रेंज
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 बैटरी रेंज के साथ आता है. कंपनी में इसमें 3.7 किलोवॉट और 2.9 किलोवॉट की बैटरी दी हुई है. 2.9 किलोवॉट वाली बैटरी में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर की रेंज देता है, हालांकि कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 111 किलोमीटर की रेंज देता है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
इसके अलावा 3.7 kw वाली बैटरी में कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 150 किलोमीटर की रेंज देता है लेकिन ट्रू रेंज 110 किलोमीटर ही है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph और ये स्कूटर 3.3 सेकंड्स में 0-40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है.
Ather 450X की सेफ्टी
सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में FallSafe का भी फीचर दिया गया है, जिसका मतलब ये है कि अगर स्कूटर या राइडर गिर जाए तो ये फीचर खुद से पावर सप्लाई बंद कर देगा और स्कूटर चलना बंद हो जाएगा. इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने डुअल डिस्क ब्रेक्स भी दिया है.
Ather 450X की कीमत
ये स्कूटर 6 कलर्स में उपलब्ध है. इस स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन दिया गया है. इसके अलावा गूगल मैप्स भी दिया गया है. ये स्कूटर साढ़े चार घंटे में 0-80 फीसदी की चार्जिंग कर देता है. कीमत की बात करें तो 3.7 किलोवॉट वाले स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपए और 2.9 किलोवॉट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.37 लाख रुपए है.
10:44 AM IST