सिंगल चार्ज पर 136 किमी की रेंज देने वाले फैमिली स्कूटर की डिलिवरी शुरू; इस शहर से हुई शुरुआत
Ampere Nexus Delivery Starts: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जिसके ब्रांड एंपेयर के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकते हैं. कंपनी ने बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी अब डिलिवरी शुरू हो गई है.
Ampere Nexus Delivery Starts: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इस स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है. ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जिसके ब्रांड एंपेयर के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकते हैं. कंपनी ने बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी अब डिलिवरी शुरू हो गई है. बता दें कि Ampere की 16वीं सालगिरह पर कंपनी ने जून के पहले हफ्ते से नेक्सस की डिलिवरी शुरू कर दी है.
बंगलुरू में शुरू हुई डिलिवरी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Ampere Nexus की डिलिवरी जून के पहले हफ्ते से शुरू हो चुकी है. बीते महीने लॉन्चिंग के दौरान 9999 रुपए की बुकिंग अमाउंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई थीं और ग्राहकों से कंपनी को जमकर रिस्पॉन्स मिला है. जून से स्कूटर की चरणबद्ध डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
136 किमी की रेंज देता है स्कूटर
स्कूटर में 3 kwh का बैटरी पैक मिलता है और ये बैटरी 3.3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटा है, जो पावर मोड में मिलती है. ये बैटरी 4 किलोवॉट की पीक पावर जनरेट करता है और सिंगल चार्ज में 136 किमी की रेंज देता है. स्कूटर में 5 मोड्स मिलते हैं, इसमें इको, सिटी, पावर, लिम्प हाउस और रिवर्स मोड शामिल है.
कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट के साथ इस स्कूटर को पेश किया है. इसमें Aqua, White, Grey और Red शामिल है. स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है.
Ampere Nexus की कीमत (एक्स-शोरूम)
Nexus EX - ₹1.20 लाख
Nexus ST - ₹1.30 लाख