बाजार में आया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 120km, कंपनी दे रही जबरदस्त फीचर्स
AMO Mobility's Jaunty i Pro EV: स्कूटर की खास बात ये है कि ये हाई-स्पीड से लैस है और 143 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इस सेगमेंट किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतना टॉर्क जनरेट करना खास बात है.
AMO Mobility's Jaunty i Pro EV: नोएडा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Amo Mobility ने भारतीय बाजार में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर सेगमेंट में दूसरे प्रोडक्ट्स को कड़ी टक्कर देने के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है. कंपनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Jaunty i Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. स्कूटर की खास बात ये है कि ये हाई-स्पीड से लैस है और 143 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बता दें कि इस सेगमेंट किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इतना टॉर्क जनरेट करना खास बात है. इसके अलावा स्कूटर की टॉप स्पीड 120 किमी है. सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किमी की रेंज देने का दावा करता है.
टियर-1 और टियर-2 शहरों पर फोकस
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को टियर-1 और टियर-2 शहरों में दौड़ाने के लिए फोकस किया गया है. इसके अलावा लास्ट माइल डिलिवरी सेगमेंट को भी ये स्कूटर कैटर करेगा. ये स्कूटर तीन कलर में आता है. ग्राहकों को व्हाइट, ब्लू और ग्रे कलर का ऑप्शन मिलेगा. देश के 200 से ज्यादा डीलर्स से इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. कंपनी का मकसद FY24-25 तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 30000 यूनिट्स को मैन्युफैक्चर्र करना है.
151 km का लोड उठाने में सक्षम
स्कूटर में 2.52 kwh की पावरफुल बैटरी दी गई है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा कंपनी ने स्कूटर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया था, जो 3.5 घंटे में स्कूटर फुल चार्ज कर देता है. ये स्कूटर तीन मोड्स के साथ आता है- इकोनॉमिक, सिटी रोड और पावर मोड. ये स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड भी पकड़ लेता है.
Jaunty i Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो ये स्कूटर बाजार में मौजूद स्कूटर की कीमत के साथ ही आता है. कंपनी ने इसे 1.15 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. कंपनी के फाउंडर सुशांत कुमार का कहना है कि स्कूटर में हमने बढ़िया तकनीकी का इस्तेमाल किया है. स्कूटर के सभी पार्ट्स इंडिया में ही तैयार होंगे.
खास फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में स्मार्ट BMS, CAN 2.0B protocol, 12 इंच के टायर, कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम, सेफ्टी बजर के साथ स्मार्ट स्पीडोमीटर मिलता है. कंपनी ने स्कूटर में BLDC हब मोटर दी है, जो 143 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.