Hyundai की BS-VI CRETA की प्री-बुकिंग शुरू, जानें कितने में होगी बुक, क्या है लॉन्च डेट
All New Hyundai CRETA booking: कंपनी नई क्रेटा को 10 रंगों में पेश करने वाली है. इसके अलावा दो डुअल टोन कलर में भी उपलब्ध होगी. कंपनी All New CRETA को 17 मार्च 2020 को लॉन्च करेगी.
All New Hyundai CRETA booking: दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd.) ने नए अवतार में आ रही एसयूवी All New CRETA की बुकिंग 2 मार्च 2020 से शुरू कर दी है. अगर आप इस एसयूवी में रुचि रखते हैं तो 25,000 रुपये की राशि जमा कर अपनी बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी बीएस 6 (BS VI) वर्जन के साथ इसे नए रूप में लॉन्च करेगी. कंपनी नई क्रेटा को 10 रंगों में पेश करने वाली है. इसके अलावा दो डुअल टोन कलर में भी उपलब्ध होगी. कंपनी All New CRETA को 17 मार्च 2020 को लॉन्च करेगी.
कहां करा सकते हैं बुकिंग
नई क्रेटा की बुकिंग कंपनी के डीलरशिप में जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट https://book.hyundai.co.in पर भी विजिट कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. ध्यान रहे बुकिंग के लिए आपको 25000 रुपये पेमेंट करने होंगे.
पांच पावरट्रेन ऑप्शन में होगी उपलब्ध
नई क्रेटा को कंपनी पांच पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध कराएगी. इनमें पावरट्रेन ऑप्शन- New 1.5 l MPi (BS6), Petrol (6MT/ IVT), New 1.5 l U2 VGT (BS6), Diesel (6MT/ 6AT), New 1.4 l Kappa Turbo GDi (BS6) Petrol (7DCT) शामिल हैं.
(जी बिजनेस)
ये फीचर्स होंगे खास
नए अवतार में आ रही क्रेटा में कई नए फीचर्स मौजूद होंगे. इसमें वॉयस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, ट्रायो बीम एलईडी हेडलैम्प, एडवांस्ड ब्लू लिंक, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बोश प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), ड्राइव एंड ट्रैक्शन मोड्स, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि पिछले सालों में क्रेटा ने एक नई पहचान बनाई है. भारतीय कस्टमर्स के बीच यह एक जाना-पहचाना मॉडल बन चुका है. अब नए रूप में अपग्रेडेट क्रेटा से हमें काफी उम्मीदें हैं. हमें पूरा भरोसा है कि कस्टमर का काफी सपोर्ट मिलेगा.