Jawa के बाद एक और दमदार बाइक उतारेगी महिंद्रा, जानें क्यों खास होगी ये बाइक
Yezdi में नया और इससे कम डिस्प्लेसमेंट का इंजन होगा और इस बाइक का वजन भी पहले से कम रखा जाएगा, ताकि यह बेहतर माइलेज दे सके.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दशकों पहले रोड से गायब हो चुकी जावा मोटरसाइकिल को फिर से भारत की सड़कों पर उतारा है. पिछले हफ्ते ही इस मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग हुई थी. जावा के बाद अब येज्दी और बीएसए की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है. किसी समय में सड़कों पर छाई रहीं BSA और Yezdi जल्द ही देश की सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी. जावा के बाद अब क्लासिक लेजंड्स बीएसए और येज्दी को दोबारा लॉन्च करने की योजना तैयार की है.
महिंद्रा टू-वीलर्स ने बीएसए बाइक्स के निर्माण और बिक्री के अधिकार बीएसए से खरीद लिए हैं. महिंद्रा टू-वीलर्स ने क्लासिक लेजड्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जावा को लॉन्च करने के लिए जावा मोटरसाइकल्स के साथ एक करार किया है. 80 और 90 के दशक में BSA और Yezdi भारत की टॉप बाइक्स में शूमार थीं. जेज्दी को रोडकिंग भी कहा जाता था. येज्दी को साल 2019 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि येज्दी बाइक, जावा से बिल्कुल अलग होगी और इसकी रेंज भी अलग होगी.
आनंद महिंद्रा और शाहरुख खान का passion है JAWA,यहां दिखी जुगलबंदी
Yezdi की खासियत
जानकारों के मुताबिक नई येज्दी में नया और इससे कम डिस्प्लेसमेंट का इंजन होगा और इस बाइक का वजन भी पहले से कम रखा जाएगा, ताकि यह बेहतर माइलेज दे सके.
पुरानी येज्दी की बात करें तो इसमें 250cc, 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 13 bhp की पावर और 20.5 Nm टॉर्क जनरेट करता था. बताया जा रहा है कि नई जेज्दी में जावा में दिया गया 293cc वाला इंजन दिया जा सकता है. 70 के दशक के दौरान येज्दी का नया मॉडल लॉन्च किया गया था जो ऑयल किंग के नाम से लॉन्च हुआ था. इसमें पेट्रोल के साथ 2टी ऑयल मिक्स किया जाता था, लेकिन बाद में फ्यूल पंप में खामियों की वजह से इसका प्रोडेक्शन बंद करना पड़ा था.
बता दें कि क्लासिक लेजड्स ने जावा के दो मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 1,64,000 और जावा 42 की कीमत 1,55,000 रुपये रखी गई है.