7 Technology Car Safety Features: इन दिनों कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बेहतरीन फीचर्स पेश कर रही है. यहीं फीचर ग्राहकों को काफी अट्रेक्ट करते हैं. साथ ही उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. ऑटोमोटिव इंडस्ट्री लेटेस्ट कारों को डेवलप करने के लिए उनमें टेक्नोलॉजी से जुड़े काई खास फीचर्स जोड़ती जा रही हैं. ये कार लोगों की पहली पसंद ही नहीं है बल्कि सेफ्टी के मामले में उन्हें काफी पसंद आने लगी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप ड्राइव करते हैं, तो आपको मौलूम होना चाहिए की आपकी कार में आपकी सेफ्टी से जुड़े कितने फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स को आप वक्त रहते इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल कई कारें ऐसी हैं, जिनमें आपके स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी काफी स्ट्रॉन्ग हो गई है. लेकिन आज हम आपको रूबरू कराते हैं कार में मौजूद 7 टेक्नोलॉजी से जुड़ें फीचर्स के बारे में. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Window Alert

विंडो पर अलर्ट रोड पर हो रहे भारी मात्रा में एक्सीडेंट्स केसेस को रोकने में मदद करेगा. इस टेक्नोलॉजी से ड्राइवर को उनकी विंडो (Window Alert) पर ही जरूरी अलर्ट्स दिख जाएंगे. 

Health Monitoring 

कई कार कंपनियां अपनी कार में Seat Belt और Steering Wheels को लेकर सेंसर लगा रही हैं. ये आपकी हैल्थ मॉनिटरिंग करेगा, जिससे आपकी कार आपकी हैल्थ पर फोकस कर सकेगी. 

Remote Shutdown

आप अपनी कार को पार्क करने से पहले कई बार सोचते होंगे. रात में सोते समय भी कई लोग ऐसे है, जो बार-बार उठकर अपनी कार चेक करते हैं. लेकिन इसका भी उपाय निकल गया है. चोरी होने जैसी स्थिती से बचने के लिए जल्द ही रिमोट शटडाउन (Remote Shutdown) फीचर आने वाला है. ये फीचर आपकी कार के इंजन को पूरी तरह से रिमोट के जरिए बंद कर देगा. 

Automatic Wheels

Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग कारों की स्पेशल रेंज के बारे में काफी लोग जानते हैं. सेल्फ-ड्राइविंग कार में बैठे व्यक्ति को कार चलाने की जरूर नहीं पड़ती. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मोबाइल लीजेंड्स की मदद से, फ्यूचर सेल्फ-ड्राइविंग कारों को बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा. इसे यात्रियों का खास सेफ्टी के लिए बनाया जा रहा है. 

Driver Overriding 

ड्राइवर ओवरराइडिंग फीचर ऐसी स्थिती में मददगार साबित होता है, जब आपकी कार के इनबिल्ट सॉफ्टवेयर ड्राइवर के कहने पर नहीं चल रहे हो. लेकिन Driver Overriding उन चीजों को एग्जीक्यूट करेगा, जो ड्राइवर के लिए सही रहेगा. खासतौर पर इस फीचर को उन ड्राइवर्स की ड्राइविंग को देखते हुए लाया जाएगा, जो ड्रिंक एंड ड्राइव करते हैं. 

Vehicle tracking

सफर पर जाते समय आपको नहीं पता आगे क्या होना है, लेकिन अगर आपसे कोई दुर्घटना घटती है और आप कबूल लेते हैं, तो बेहतर है. क्योंकि इंश्योरेंस एजेंसियां ​​​​फ्यूचर में उन ड्राइवर्स के लिए घटी हुई प्रीमियम दर की पेशकश करना शुरू कर देंगी, जो अपने ड्राइविंग बिहेवियर की पूरी ट्रैकिंग के लिए सहमत होंगे. 

Biomatric Access

आज कल सभी के स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होता है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि अब कारों में बायोमेट्रिक फीचर आने वाले हैं. जी हां बायोमेट्रिक एक्सेस को इंटीग्रेट करने के लिए कार निर्माता कंपनियां पूरी तरह तैयार हैं. डोर्स के साथ-साथ इग्निशन बटन में बायोमेट्रिक एक्सेस (Biomatric Access) का इस्तेमाल किया जाएगा. यह निश्चित तौर पर आपकी कार की सेफ्टी को बढ़ाएगा.