कार खरीदते समय लोग बजट के साथ-साथ कार का डिजाइन, लुक और फीचर्स पर ध्यान देते हैं. लेकिन अक्सर सेफ्टी फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी में हैं तो कार की सेफ्टी फीचर को प्रायरिटी लिस्ट में जरूर रखें. लेकिन सवाल ये है कि भारत में ऐसी कौन सी कारें हैं जो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसी कारों का लिस्ट लेकर आएं हैं जिन्हें Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं आप इन मॉडल्स को मात्र 10 लाख तक की रकम में खरीद सकते हैं. यहां देखें लिस्ट.   

1. Tata Punch

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी टाटा पंच (TATA PUNCH) को भी सेफ्टी में 5 स्टार (5 star safety rating cars in India) रेटिंग मिली है. पंच की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.कार में 1.2 Revotron 3 cylinder petrol इंजन लगा है. कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है. इसमें दो ड्राइव मोड- ECO और CITY मौजूद है. 

2. Mahindra XUV300

महिंद्रा की कार महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) को भी 5 स्टार (5 star safety rating cars in India) रेटिंग है. इस कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है. इस मॉडल में आपको 1.5 लीटर टर्बो डीजल और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है.सेफ्टी के लिए दो एयरबैग लगे हैं. इसे पांच कलर में खरीदने का भी विकल्प है.

3. Tata Altroz

टाटा ऑल्ट्रोज (tata altroz) को ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से सेफ्टी (5 star safety rating cars in India) के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये है. इसमें सेफ्टी के लिए दो एयरबैग भी लगे हैं. यह कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं. पेट्रोल इंजन में माइलेज 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर तो डीजल में 23.03 किलोमीटर प्रति लीटर मिलता है

4. Tata Nexon

नेक्सॉन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी. यह एसयूवी पेट्रोल के साथ ही डीजल और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी है. लुक-फीचर्स और पावर के मामले में भी टाटा नेक्सॉन काफी जबरदस्त है. टाटा की ये कार 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है.