2024 Hyundai Alcazar Facelift Launched: फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए इंडियन मार्केट में Hyundai India ने अपनी पॉपुलर और दमदार एसयूवी Alcazar का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में इस कार को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपए और डीजल इंजन वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपए है. अब ये कार नए अवतार में पेश हो चुकी है. बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले इस कार 18 जून 2021 में सबसे पहले लॉन्च किया था और अब लगभग 3 साल बाद इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लेकर आई है. इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी कुछ बदलाव किया गया है. यहां जानिए कि नई अल्काजार में कंपनी ने क्या-क्या बदलाव किया है?

2 इंजन ऑप्शन के साथ आई Hyundai Alcazar

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने फेस्टिव सीजन से पहले अल्काजर को लॉन्च कर दिया है. ये कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ मार्केट में आएगी. इस कार में 2 इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं. एक 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिल रहा है. माइलेज की बात करें तो टर्बो पेट्रोल इंजन 18 kmph का माइलेज देगी और डीजल इंजन 20.4 kmph का माइलेज देगा. कार में 8 वे पावर ड्राइवर सीट का सपोर्ट मिलेगा. 

Hyundai Alcazar में सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में ⁠ADAS फीचर मिलेगा. इस कार को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है और इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे. इस कार में स्टैंडर्ड तौर पर 40 और 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. एडवांस टेक फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट, थाई कुशन एक्सटेंशन, वायरलैस चार्जर और रियर विंडो सनशेड समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इस कार में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Alcazar का नया डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो इस कार में Hyundai Exter वाले H-Shaped एलईडी डीआरएल मिलते हैं. क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स, ऑल न्यू हुड डिजाइन, फ्रंट बंपर, नई स्किड प्लेट और नए डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल मिल जाता है. इसके अलावा 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. कार में ब्रिज टाइप रुफ रेल और स्पोर्टी डिजाइन मिलता है. कार में एलईडी टर्न सिगनल, जो सिक्वेंशियल फंक्शन के साथ आता है, दिया गया है. 

Hyundai ALCAZAR में मिलता है ये खास फीचर

कंपनी इस बार ग्राहकों को डिजिटल की प्रोवाइड कर रही है. साथ में NFC टेक्नोलॉजी भी दे रही है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए डोर हैंडल के सामने खड़े होकर अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को टच करके आप कार को लॉक और अनलॉक आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा व्हीकल को स्टार्ट करने के लिए फ्रंट में वायरलैस चार्जर पैड पर स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच रखे से काम हो जाएगा.