2022 MG Gloster को इन दो SUV से लेनी होगी सीधी टक्कर, ये न दाम में और न परफॉर्मेंस में हैं कम, यहां समझें पूरी बात
2022 MG Gloster competitors: प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में नई एमजी ग्लोस्टर को टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और जीप मेरिडियन (JEEP Meridian) से हर मोर्चे पर बेहद तगड़ा कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ेगा.
2022 MG Gloster competitors: एमजी मोटर ने भारत में अपनी एसयूवी एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर या यूं कहें कि 2022 एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर को लॉन्च कर दिया. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 31.99 लाख रुपये है. लेकिन इस एसयूवी को मार्केट में पहले से मौजूद इसी सेगमेंट की दो एसयूवी- टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और जीप मेरिडियन (JEEP Meridian) से सीधी टक्कर लेनी होगी. ये दोनों एसयूवी नई ग्लोस्टर को करीब-करीब हर मामले में कड़ी चुनौती पेश करने की क्षमता रखती हैं. एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर (2022 MG Gloster) को भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा कड़ा मुकाबला
टोयोटा की फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) एमजी ग्लोस्टर को सीधी टक्कर देने का दम रखती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत भी 32.40 लाख रुपये है. इसमें दो इंजन के विकल्प मौजूद हैं. एक 2.7L Petrol और दूसरा 2.8L Diesel इंजन है. इसका इंजन 150 kW [204 PS] (AT) @ 3000-3400 rpm का पावर देता है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो वह 49.57 लाख रुपये है.
नई 2022 एमजी ग्लोस्टर की टॉप वेरिएंट की कीमत 40.77 लाख रुपये है. नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर में 2.0L डीजल इंजन (MG Advanced Gloster Engine)लगा है जो दो ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका इंजन 158.5 kW पावर का जेनरेट करता है. इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है.
जीप मेरिडियन भी है ग्लोस्टर पर हावी
एमजी ग्लोस्टर का बेहद नजदीक का कॉम्पिटीटर है जीप मेरिडियन (Gloster vs Fortuner vs Meridian) एसयूवी. यह एसयूवी भी डिजाइन, फीचर्स, लुक और परफॉर्मेंस में नई एमजी ग्लोस्टर (2022 MG Gloster) को कांटे की टक्कर देने की क्षमता रखती है.
जीप की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,जीप मेरिडियन एसयूवी की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत ₹29.90 लाख रुपये है. इस एसयूवी को दो ट्रिम2- लिमिटेड और लिमिटेड ओ में खरीद सकते हैं.मेरिडियन में 2.0 L का डीजल इंजन लगा है.