2022 Mahindra Scorpio-N booking: महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी नई 2022 Mahindra Scorpio-N की बुकिंग शनिवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सीधे इस एसयूवी की बुकिंग कर सकते हैं. महिंद्रा ने बीते 27 जून को इस एसयूवी को लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बुकिंग शुरू होने के बाद पहले 25,000 कस्टमर्स को ही इंट्रोडक्टरी प्राइस यानी लॉन्च के समय अनाउंस की गई कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा. इसके बाद कीमत में संशोधन हो सकती है. इस एसयूवी की डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में की जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 Mahindra Scorpio-N की साइज

नई 2022 Mahindra Scorpio-N एसयूवी की लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1857 mm है. व्हीलबेस 2780mm है. Scorpio-N का डैशबोर्ड बेहद आकर्षक है और यह ब्लैक एंड ब्राउन कलर थीम पर  डिजाइन किया गया है. इंफोटेनमेंट सिस्टम के चारों ओर मेटल फिनिश है.डैशबोर्ड पर “स्कॉर्पियो एन” बैज भी दिया गया है. नई Scorpio-N को कंपनी की महाराष्ट्र के पुणे स्थित Chakan फैसिलिटी में तैयार किया गया है. 

नई 2022 Mahindra Scorpio-N  की कीमत जान लीजिए

Z2 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत-  11.99 लाख रुपये

Z4 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत-  13.49 लाख रुपये

Z6 DIESEL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत- 14.99 लाख रुपये

Z8 PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत-  16.99 लाख रुपये

Z8L PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत-  18.99 लाख रुपये

Z8L(6S) PETROL वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत-  19.19 लाख रुपये

 

 

एसयूवी में इंजन

दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इनमें से एक 2.0l mStallion टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 2.2L mHawk डीजल इंजन है. दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा 4×4 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है.

एसयूवी के खास फीचर्स

नई 2022 Mahindra Scorpio-N में इंटेलीजेंट कॉकपिट, रीयर एसी, कॉफी-ब्लैक लेदर इंटीरियर, सनरूफ, टॉल एलईडी टेल लैम्प, रीयर कैमरा, डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैम्प, क्रोम ग्रिल और कई खास फीचर्स मौजूद हैं.