2022 Hyundai KONA electric test drive campaign: क्या आप फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 की ट्रिप पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं? अगर हां, तो यह सपना पूरा करने का चांस आपको भी मिल सकता है. और यह चांस आपको कोरियाई कार मैनुफैक्चरर Hyundai की तरफ से मिल सकता है. दरअसल, कार कंपनी ने एक खास ऑफर पेश किया है जिसमें अगर आप 2022 Hyundai KONA इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव कैम्पेन में बुकिंग कराते हैं तो आपको कतर के ट्रिप का चांस मिल सकता है. आइए, इस ऑफर को यहां हम अच्छी तरह समझ लेते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 सितंबर तक है कैम्पेन

Hyundai की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 2022 Hyundai KONA इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्ट ड्राइव कैम्पेन 30 सितंबर 2022 तक चलेगा. अगर आप इस कैम्पेन  में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपका किसी भी सोशल मीडिया वेबसाइट के साथ लीगल लॉग इन अकाउंट होना चाहिए. इनमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, गूगल प्लस या लिंक्डइन (वेबसाइट) में से कोई भी हो. लॉग-इन के लिए लीगल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी होना चाहिए.

5 विनर चुने जाएंगे

यहां बता दें, अगर आप कैम्पेन में हिस्सा ले रहे हैं तो आप कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी के किसी भी वेरिएंट का टेस्ट ड्राइव (2022 Hyundai KONA electric test drive campaign) कर सकते हैं. यह टेस्ट ड्राइव किसी भी ऑथोराइज्ड डीलरशिप या Hyundai Motor Plazas में किया जा सकता है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आखिर में पांच विजेताओं का चुनाव लकी ड्रॉ के आधार पर किया जाएगा, जिन्हें पूरी तरह से कंपनी के खर्चे पर 20 नवंबर से 3 दिसंबर 2022 के बीच कतर में आयोजित होने वाले  फीफा विश्व कप 2022 के ट्रिप पर भेजा जाएगा. 

कतर में 2 रात और 3 दिन रुक सकेंगे

इस कैम्पेन (2022 Hyundai KONA electric test drive campaign) कॉम्पिटीशन के विजेता को वेबसाइट या ईमेल या एसएमएस के जरिये से सूचित किया जाएगा. यहां ध्यान रहे कि यह ट्रिप (FIFA World Cup Qatar 2022) न तो ट्रांसफर होगा और न ही कैश में बदला जा सकेगा. विजेता कतर में 2 रात और 3 दिन रुक सकेंगे. इन्हें दो टिकट ऑफर किए जाएंगे जो मैच देखने और साइट विजिट के लिए दिए जाएंगे. टिकट में कोई बदलाव नहीं होगा. विजेता अपने साथ एक मेंबर को अपने साथ ले जाने के योग्य हैं. विजेता के पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए. साथ ही अगर वीजा कैंसिल हो जाता है तो कंपनी इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी.