टू् व्हीलर कंपनी यामाहा (Yamaha) अगले महीने यानी 19 दिसंबर को अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि यह YZF-R3 की अपग्रेडेड वेरिएंट होगी. गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक, कंपनी 2019 Yamaha R3 को थोड़े बदलाव के साथ पेश करेगी. कंपनी ने इवेंट के बारे में मीडिया को इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. यह बाइक कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और मेकैनिकल अपडेट के साथ दस्तक देगी. इस बाइक की बुकिंग भी जारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, लॉन्च होने वाली अनुमानित YZF-R3 बाइक में BS-VI बेस्ड 321सीसी, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा. यह बाइक 6 स्पीड गीयर बॉक्स के लैस होगी. इसका इंजन 42 पीएस की पावर और 29.6एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत करेंट मॉडल के मुकाबले 15-20 हजार रुपये अधिक हो सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

इस बाइक की डिजाइन में आपको कुछ अंतर देखने को मिलेगी. इसका फ्रंट लुक थोड़ा बदला नजर आ सकता है. इसके फ्रंट में डुअल हेलोजन हेडलैम्प सेटअप की जगह एलईडी हेडलैम्प लगा हो सकता है. इसके अलावा, इसमें इसकी टॉप स्पीड में करीब 8 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है. इसमें सभी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लगे होंगे. बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक लगे होंगे और राइडर की सेफ्टी के ख्याल से डुअल चैनल एबीएस (ABS) लगे होंगे.